हल्द्वानी - हंसी के बादशाह एक्टर संजय मिश्रा इस उत्तराखंडी गायक के हैं फैन, मंच पर बोले मैं आपका हो गया दीवाना
हल्द्वानी - शहर के एमबी ग्राउंड में आयोजित कुमाऊं द्वार महोत्सव (Kumaon Dwar Mahotsav) में देश के नामी कलाकारों ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। इस मौके पर पहले दिन गायिका मैथिली ठाकुर के गानों और भजनों पर वहां मौजूद दर्शक जमकर थिरके तो वहीं दूसरे दिन हास्य कलाकार और बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा ने अपने प्रशंसकों को अपनी कॉमेडी से हँसाकर लोटपोट कर दिया, जहां देश भर में लोग संजय मिश्रा के फैन हैं वहीं उत्तराखंड का प्रसिद्ध गाना गुलाबी शरारा के गायक इन्दर आर्य (Kumaoni Singar Inder Arya) के ही संजय मिश्रा प्रशंसक निकल गए.
कौन हैं कुमाऊंनी गायक इन्दर आर्य -
दरअसल, दुनियाभर में एकदम से सेंसेशन बना 'गुलाबी शरारा' उत्तराखंड का कुमाऊंनी सॉन्ग है, जिसे कुमाऊंनी सिंगर इंदर आर्य ने गाया है. इंदर उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं. पिछले 6 साल से गायक के रूप में इंदर आर्य कई सुपरहिट गीत दे चुके हैं. हालांकि, इंदर आर्य की सिंगर बनने के पीछे की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है. सिंगर से पहले इंदर आर्य होटल और रेस्तरां में शेफ की नौकरी किया करते थे. उन्होंने राजस्थान, हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों के होटल और रेस्तरां में 15 साल शेफ की नौकरी की.
बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा कौन हैं -
संजय मिश्रा एक भारतीय अभिनेता हैं उनका जन्म 6 अक्टूबर 1963 बिहार के दरभंगा में हुआ था जो मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा और टेलीविज़न में अपने काम के लिए जाने जाते हैं और उन्हें तेलुगु सिनेमा में काम करने के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने अपने अभिनय के लिए दो बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फ़िल्मफ़ेयर क्रिटिक्स अवार्ड जीता है. गोलमोल-2 सहित कई फिल्मों में उन्होंने शानदार अभिनय किया है.
Tags - Kumaon Dwar Mahotsav, Inder Arya Best Songs, Gulabi Sharara Song, Kumaoni Hit Song, Sanjay Mishra in Uttarakhand, Sanjay Mishra Indian actor, नैनीताल कुमाऊं द्वार महोत्सव, हल्द्वानी कुमाऊं द्वार महोत्सव, Sanjay Mishra in Haldwani, Sanjay Mishra Exclusive Interview, Sanjay Mishra in Kumaon Dwar Mahotsav, Kumaon Dwar Festival In Haldwani.