Accident News - उत्तराखंड परिवहन निगम की रोडवेज बस से भिड़ी ब्रिजा कार, तीन लोगों की मौत, तीन घायल 
 

 | 
Accident News - उत्तराखंड परिवहन निगम की रोडवेज बस रुद्रपुर डिपो से भिड़ी ब्रिजा कार, तीन लोगों की मौत, तीन घायल 

Accident News - उत्तराखंड परिवहन निगम की रुद्रपुर डिपो रोडवेज बस से एक तेज रफ़्तार कार टकरा गई। अयोध्या मार्ग पर वजीरगंज क्षेत्र के अनभुला के पास रविवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार मारुति ब्रेजा कार UP 32 MY 8476 ओवरटेक करने के प्रयास में उत्तराखंड परिवहन निगम के रुद्रपुर डिपो की बस से आमने–सामने टकरा गई।


कार में सवार परिवार गोंडा में शादी समारोह अटेंड कर अयोध्या लौट रहा था। अचानक सामने से आ रही बस को ओवरटेक करते हुए कार अनियंत्रित हो गई और जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान तीन और घायलों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल हैं।

दुर्घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बस में सवार कुछ लोग भी चोटिल हुए हैं। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, हादसे की प्राथमिक वजह तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग मानी जा रही है।

 

WhatsApp Group Join Now