हल्द्वानी - पाल कालेज में हुआ आरोग्यम् सुर-ध्वनि-संगीत समारोह का आयोजन, प्रतियोगिता में इन्होंने मारी बाजी 

 | 

हल्द्वानी - पाल कालेज ऑफ टेक्नोलौजी एण्ड मैनेजमैन्ट में आज 6 फ़रवरी 2024 को रेट्रो धेम पर आधारित सुर-ध्वनि-संगीत प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कालेज के सभी विभाग के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कालेज के निदेशक डा० सुभो चटटोपध्याय द्वारा किया गया।


सर्वप्रथम एकल गायन प्रतियोगिता शुरू हुई जिसमें 18 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसके बाद युगल गायन प्रतियोगिता की गई जिसमें 8 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सुर प्रतियोगिता में प्रथन स्थान मनीष मेहरा (बी०वी०ए०) द्वितीय स्थान आस्था शर्मा (जैव प्रोद्यौगिकी विभाग) एवं तृतीय स्थान शशि रावल (शिक्षा विभाग) ने प्राप्त किया।


सुर प्रतियोगिता की निर्णायिका डा० नेहा भटट एवं नीलम डसीला थी। कार्यक्रम का समापन कालेज के निदेशक डा० सुभो चटटोपध्याय द्वारा किया गया। कालेज के सी०ई०ओ० निर्भय पाल, सलाहकार शैक्षणिक प्रो० के०के०पाण्डे ने सभी छात्र/छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का आयोजन सांस्कृतिक प्रमुख साक्षी पाण्डे द्वारा किया गया। मंच का संचालन कृतिका अग्रवाल एवं हर्षिता जोशी द्वारा किया गया।


इसी के साथ आज जैव प्रोद्योगिकी विभाग की डा० चारू जोशी सनवाल द्वारा आरोग्यम् कार्यक्रम का " आयोजन किया गया। आरोग्यम् कार्यक्रम में सुनील कुमार एवं स्वाति सिन्हा द्वारा अच्छी जीवनशैली तथा उचित पोषण का स्वास्थ्य में पढने वाले प्रभावों के बारे में अवगत कराया। समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र/छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें उनके वजन, आतों का वसा विश्लेषण, मांसपेशी द्रव्यमान, बाडी मॉस इन्डेक्स आदि की जाँच की गई और उनके शरीर में पायी गयी कमियों पर चर्चा की। इस अवसर पर समस्त विभागों के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र/छात्रा उपस्थित थे।


 

WhatsApp Group Join Now