उत्तराखंड - रामनगर में युवक की बेरहमी से की हत्या, नहर किनारे मिला युवक का शव, इलाके में दहशत का माहौल
नैनीताल - रामनगर के मोहल्ला गूलरघट्टी में गुरुवार सुबह एक 18 वर्षीय युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। युवक का खून से लथपथ शव नहर किनारे मिलने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। मौके पर रामनगर कोतवाल सुशील कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और जांच शुरू की। मृतक की शिनाख्त समीर उर्फ लक्की (18 वर्ष), निवासी आदर्श नगर कॉलोनी, रामनगर के रूप में हुई।
मृतक के बड़े भाई इमरान ने बताया कि समीर बुधवार शाम घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार सुबह नहर किनारे उसका शव खून से लथपथ पाया गया। परिजन आरोप लगा रहे हैं कि अज्ञात व्यक्तियों ने समीर की बेरहमी से हत्या की है। इमरान ने पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की।
पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को बुलाया, जिसने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। प्रारंभिक जांच में मृतक के सिर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस फॉरेंसिक और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।
