उत्तराखंड - कुमाऊं में अब यहां बाघ ने महिला को बनाया अपना शिकार, इलाके में दहशत का माहौल
अल्मोड़ा - उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखंड के खोल्यों–टोटाम गांव में 31 दिसंबर की देर रात एक भयावह और हृदयविदारक घटना हुई। महिला पर अचानक हमला करने वाला बाघ उसे जंगल की ओर घसीट ले गया। ग्रामीणों के मुताबिक, महिला किसी आवश्यक काम से घर के बाहर निकली थी तभी बाघ ने उस पर हमला किया।
घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। वन विभाग और स्थानीय प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। कुछ समय बाद महिला का क्षत-विक्षत शव घटना स्थल से कुछ दूरी पर पाया गया। इस घटना ने एक बार फिर पहाड़ी क्षेत्रों में मानव-वन्यजीव संघर्ष की गंभीर समस्या को उजागर किया है।
ग्रामीणों का कहना है कि आबादी वाले क्षेत्रों में जंगली जानवर लगातार घुस रहे हैं और इसका खतरा गंभीर है। उन्होंने वन विभाग से बाघ की निगरानी के लिए ट्रैप कैमरे लगाने, गश्त बढ़ाने और जरूरत पड़ने पर बाघ को सुरक्षित क्षेत्र में भेजने की मांग की है। साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता, मुआवजा और हर संभव मदद देने की भी अपील की है।
