हल्द्वानी - ब्यूटी पार्लर में नौकरी करने वाली युवती से अभद्रता और छेड़छाड़ का मामला, आरोपी पर मुकदमा हुआ दर्ज

 | 
हल्द्वानी - ब्यूटी पार्लर में नौकरी करने वाली युवती से अभद्रता और धमकी का मामला, आरोपी पर मुकदमा हुआ दर्ज

हल्द्वानी  - शहर में एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए एक युवती से अभद्रता और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती महर्षि रोड स्थित एक ब्यूटी पार्लर में नौकरी करती है। पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 4 अगस्त को गौरव नेगी उर्फ अक्कू नाम के युवक ने रास्ते में उसे रोका, अश्लील बातें कीं और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।

लगातार फोन कर रहा परेशान - 
युवती का यह भी आरोप है कि आरोपी लगातार अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल कर उसे मानसिक रूप से परेशान कर रहा है। युवती ने यह भी आशंका जताई है कि आरोपी उसकी गतिविधियों पर निगरानी रखता है और पार्लर से आते-जाते समय पीछा करता है।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा - 
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी गौरव नेगी उर्फ अक्कू के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

महिलाओं की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल - 
हल्द्वानी जैसे व्यस्त शहरी क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए आमजन ने पुलिस प्रशासन से महिला सुरक्षा के लिए गश्त और निगरानी बढ़ाने की मांग की है।
 

WhatsApp Group Join Now