नैनीताल - यहां स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, 71 वर्षीय महिला की मौत, बेटा हुआ घायल 
 

 | 

नैनीताल। भवाली-नैनीताल मार्ग पर रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। अल्मोड़ा से बैलपड़ाव इलाज के लिए जा रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर जोखिया मंदिर के पास गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 71 वर्षीय उमा देवी वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा विनय वर्मा (40) घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आज सुबह लगभग 8 बजे सफेद रंग की महिंद्रा स्कॉर्पियो (UK01A-9798) भवाली से नैनीताल की ओर आ रही थी, जब जोखिया मंदिर के पास वह तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे की रेलिंग तोड़ते हुए हजारों फीट गहरी खाई में जा गिरी। खाई में गिरते समय वाहन दो पेड़ों से टकराई और अंततः एक पेड़ में अटक गई, जिससे और नीचे गिरने से बच गई।

 

मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत माँ-बेटे को वाहन से निकालकर नैनीताल के बी.डी. पांडे अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उमा देवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि विनय वर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही तल्लीताल थाना पुलिस व एसआई मनीष भाकुनी के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्यों में जुट गई। पुलिस के अनुसार, स्कॉर्पियो अल्मोड़ा के जौहरी बाजार निवासी विनय वर्मा के नाम पर पंजीकृत है। विनय ने बताया कि एक हरियाणा नंबर की कार को बचाने के प्रयास में गाड़ी अनियंत्रित हो गई, जिससे यह दुर्घटना हुई।

WhatsApp Group Join Now