हल्द्वानी - घर से स्कूल के लिए निकली 17 वर्षीय नाबालिक छात्रा हुई गायब, परिवार हुआ परेशान पुलिस से लगाई गुहार

हल्द्वानी - बनभूलपुरा क्षेत्र में स्थित एक इंटर कॉलेज की 17 वर्षीय छात्रा शनिवार से लापता है। परिजनों के अनुसार, छात्रा सुबह ठंडी सड़क स्थित कॉलेज के लिए घर से निकली थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी। जब काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा, तो परिजनों ने बनभूलपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई।

लापता छात्रा के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी कॉलेज गई थी, लेकिन उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला है। बेटी का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है, जिससे परिजन और अधिक चिंतित हैं। बनभूलपुरा थाना पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ छात्रा के दोस्तों और सहपाठियों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को भी छात्रा के बारे में कोई जानकारी हो तो तुरंत थाने को सूचित करें।