हल्द्वानी - कुमाऊं में कैंसर मरीजों को बड़ी राहत, 150 बेड की आधुनिक यूनिट इसी साल होगी तैयार, IAS दीपक रावत ने किया निरीक्षण

हल्द्वानी - कुमाऊं कमिश्नर एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने सोमवार को हल्द्वानी स्थित स्वामी राम स्टेट कैंसर यूनिट के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी और निर्माण कार्य की जिम्मेदारी संभाल रही संस्था ब्रिडकुल के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस कैंसर यूनिट को वर्तमान 40 बेड से बढ़ाकर 150 बेड की क्षमता तक विस्तारित किया जा रहा है। परियोजना की कुल लागत 38 करोड़ रुपये आंकी गई है।

कमिश्नर दीपक रावत ने जानकारी दी कि यह कार्य दिसंबर 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है, ताकि कुमाऊं मंडल के साथ-साथ सीमावर्ती और पर्वतीय क्षेत्रों के मरीजों को भी उन्नत उपचार की सुविधा मिल सके। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर रावत ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता की बारीकी से जांच की और ब्रिडकुल अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही या गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा भवन -
नए भवन में ICU, वार्ड सेक्शन के अलावा दोनों इमारतों को जोड़ने के लिए रैम्प की सुविधा भी बनाई जा रही है, जिससे मरीजों को सुगमता से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सके। उन्होंने बताया कि वन भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया में देरी के चलते निर्माण कार्य प्रारंभ में धीमा रहा, लेकिन अब यह कार्य गति पकड़ चुका है और तेजी से पूर्णता की ओर अग्रसर है। कमिश्नर ने यह भी बताया कि कैंसर यूनिट के सुचारु संचालन एवं भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त भूमि की जरूरत है, जिसके लिए शेष प्रशासनिक औपचारिकताएं शीघ्र पूरी की जा रही हैं।
स्वामी राम स्टेट कैंसर यूनिट का यह विस्तार न केवल कुमाऊं मंडल बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए एक बड़ी स्वास्थ्य उपलब्धि साबित होगा। निर्माण कार्य की निगरानी स्वयं कमिश्नर स्तर से होने से उम्मीद की जा रही है कि यह यूनिट तय समय पर तैयार होगी और मरीजों को उच्च स्तरीय उपचार उपलब्ध कराएगी।