हल्द्वानी - IMA द्वारा कराई जाएगी डॉक्टर्स की सीएमई, देशभर से 300 डॉक्टर करेंगे शिरकत 
 

 | 

हल्द्वानी - इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) (Indian Medical Association) द्वारा मेडिकल क्षेत्र में न्यू टेक्नोलॉजी के इंट्रोडक्शन और मरीजो क़ो विश्व स्तर की चिकित्सा सुविधा देने के लिए 16 जुलाई को हल्द्वानी में डॉक्टर्स की सीएमई कराई जा रही हैं। परंपरागत रूप से सीएमई शब्द का अर्थ सतत चिकित्सा शिक्षा है. चिकित्सा पेशियों और डॉक्टर्स के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में तेजी से विकसित हो रही प्रथाओं से अवगत रहने का एक तंत्र है। सीएमई आयोजन समिति के सचिव डॉ. प्रदीप पाण्डेय ने बताया कि हल्द्वानी शहर चिकित्सा हब है जहां मेडिकल की न्यू टेक्नोलॉजी, रोबोटिक सर्जरी,रोबोटिक लंग सर्जरी, सहित कई महत्वपूर्ण सर्जरी की जानकारी दी जाएगी।

 

आईएमए के सचिव डॉ संजय सिंह ने बताया कि कार्यक्रम को तीन भागों में बॉटा गया हैं जिसमें देश के  करीब 300 डॉक्टर्स आएंगे। डॉ. डीसी पंत ने बताया कि डॉ. प्रवीन चंद्र पद्मश्री सम्मानित कोर्डियोलॉजीस्ट भी आ रहे हैं। इस दौरान संरक्षक डॉ. जेएस खुराना,डॉ ज़ीएस भंडारी, डॉ. डीसी पंत डॉ. मनप्रीत, डॉ.आरके खुराना भी मौजूद रहे ।

WhatsApp Group Join Now