नैनीताल - भारी बारिश से जिले के 21 मोटर मार्ग बंद, पहाड़ों में सफर से पहले देख लें यह खबर
Jul 6, 2023, 11:21 IST
|
हल्द्वानी - मानसून की बारिश से पहाड़ों में कई जगह भूस्खलन हुआ है तो कई जगह नदियां नाले उफान पर हैं। अगर आप भी पहाड़ों की तरफ सफर कर रहे हैं तो आपको मौसम का हाल अवश्य जानना चाहिए क्योंकि मानसून सीजन में लगातार हो रही बरसात की वजह से कई जगहों पर मार्ग बाधित हैं ।
नैनीताल जिले में बुधवार को सुबह 8:00 बजे तक जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार जिले में पांच राजमार्ग सहित 21 आंतरिक मार्ग बंद हैं जिनको खोले जाने का कार्य किया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में बरसात की बात की जाए तो जिले में औसत 35.4 मिलीमीटर बरसात हुई है जिसमें सबसे ज्यादा मुक्तेश्वर में 60 मिलीमीटर धारी में 60 मिलीमीटर और नैनीताल स्नोव्यू इलाके में 54 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा नदियों में जलस्तर सामान्य चल रहा है मुख्य रूप से नैनीताल किलबरी मार्ग, भुजान बेतालघाट मार्ग, बेतालघाट रामनगर मार्ग, रामनगर भंडार पानी मार्ग, ल्वाड़ - डोबा और गर्जिया बेतालघाट मार्ग सहित कई मार्ग बंद हैं।
WhatsApp Group
Join Now