PM किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी, यह काम नहीं किया होगा तो रुक सकती है आपकी निधि 
 

 | 

PM Kisan Yojana - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को अपने राजस्थान दौरे के दौरान सीकर में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी की। 8.5 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में सीधे 17 हजार करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों से संवाद भी किया। पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त के माध्यम से उत्तराखंड के किसानों के खातों में भी धनराशि पहुंच गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत वर्चुअल माध्यम से बटन दबाकर देशभर के किसानों को 14वीं किस्त जारी की है। इस योजना से उत्तराखंड में डीबीटी के तहत सात लाख 60 हजार किसान लाभान्वित होंगे।


पीएम किसान सम्मान निधि किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए फरवरी 2019 में शुरू की गई एक केंद्रीय योजना है। केंद्र सरकार किसानों की आर्थिक मदद के लिए सालाना छह हजार रुपये देती है। ये रकम तीन किस्त में दी जाती है। हर साल किसानों के खाते में सरकार द्वारा दो हजार की निश्चित राशि डाली जाती है। किसानों के खाते में ये राशि तीन बार में आती है। पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त का फायदा सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनका अकाउंट आधार और एनपीसीआइ से लिंक होंगे। 

Prime Minister Narendra Modi released the 14th installment of the Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-Kisan)

WhatsApp Group Join Now