नैनीताल - मुक्तेश्वर के पहाड़पानी में हुई चोरी का खुलासा, स्कूल का ही छात्र ही निकला चोर, इस वजह से की चोरी 

 | 

नैनीताल - मुक्तेश्वर पुलिस ने राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहाड़पानी में हुई चोरी के मामले का सराहनीय तरीके से 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। 30 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 की रात को स्कूल से सीपीयू, यूपीएस, माउस, कीबोर्ड और अन्य सामान चोरी हो गया था। वादी अनिल कुमार शर्मा ने मुक्तेश्वर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में थाना मुक्तेश्वर में FIR संख्या 24/24 धारा 305/331(4) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।


थाना प्रभारी कमित जोशी के नेतृत्व में SI महेंद्र राज और उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुराग जुटाए। दिनांक 5 दिसंबर को अभियुक्त जीवन दुमका पुत्र ललित दुमका को पहाड़पानी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया गया। जीवन दुमका, जो कि इसी स्कूल का पूर्व छात्र है, ने पूछताछ में स्वीकार किया कि नशे की लत को पूरा करने के लिए उसने चोरी की। बरामदगी में सीपीयू, यूपीएस, माउस, कीबोर्ड अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है, पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना हो रही है।


 

WhatsApp Group Join Now