उत्तराखंड- सरकार ने निकाली 746 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

सरकार का प्रयास हमेशा से यह रहा है कि राज्य में कोई बेरोजगार न रहे...
 | 
उत्तराखंड- सरकार ने निकाली 746 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

सरकार का प्रयास हमेशा से यह रहा है कि राज्य में कोई बेरोजगार न रहे इस कारण उत्तराखण्ड में बेरोजगारी को दूर करने के लिए करीब 746 पदों पर अलग-अलग विभागों में भर्तियां निकली हैं। इसके लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि लगभग 60 अलग-अलग पदों के लिए आयोग के पास अधियाचन आए थे।

यह भी पढ़ें-नई दिल्ली- Gate 2020 परीक्षा का रिजल्ट जारी, छात्र इस Website पर जाके करें चैक

उत्तराखंड- सरकार ने निकाली 746 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

यह भी पढ़ें-उत्तराखण्ड- 3063 शिक्षकों की जल्द निकलेगी भर्ती, तैयारी में जुटी सरकार

जिसकी पूर्ति हेतु आयोग ने इसका विज्ञापन जारी किया है। इसमें करीब 746 पद हैं और इन पदों में आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल होगी और 12 मार्च से इन पदों में भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू किए जाएंगे। भर्ती परीक्षा सितम्बर माह में सम्पन्न की जाएगी इनमें प्रवेश हेतु शैक्षणिक योग्यता के आधार पर 12वीं पास तथा कम्प्यूटर में टायपिंग को अनिवार्य समझा जाएगा। कुल 746 पदों मे 431 पद डाटा एंट्री आपरेटर, कनिष्ठ सहायक और 149 पद कर संग्रहकर्ता के हैं। इन पदों में भर्ती हेतु परीक्षा आनलाइन व आफलाइन दोनों माध्यमों से कराई जा सकती है

इन पदों पर है भर्ती

डाटा एंट्री आपरेटर, कनिष्ठ सहायक (विभिन्न विभागों में) कुल पद 431, कर संग्रहकर्ता कुल पद 149, कनिष्ठ सहायक, डाटा एंट्री आपरेटर (विभिन्न विभागों में) कुल पद 81, सर्वे लेखपाल कुल पद 56, अमीन कुल पद 12, रिकार्ड कीपर (डीएम यूएसनगर कार्यालय) कुल पद 01, पेशकार (डीएम यूएसनगर कार्यालय) कुल पद 01, टेलीफोन आपरेटर (राज्यपाल सचिवालय) कुल पद 04, स्वागती (राज्य संपत्ति विभाग) कुल पद 03, टेलीफोन आपरेटर (राज्य संपत्ति विभाग) कुल 08 पद