उत्तराखण्ड- 3063 शिक्षकों की जल्द निकलेगी भर्ती, तैयारी में जुटी सरकार

उत्तराखण्ड में वित्तीय वर्ष 2020-21 में लगभग 3063 शिक्षकों की भर्ती होगी। यह सभी भर्तियां...
 | 
उत्तराखण्ड- 3063 शिक्षकों की जल्द निकलेगी भर्ती, तैयारी में जुटी सरकार

उत्तराखण्ड में वित्तीय वर्ष 2020-21 में लगभग 3063 शिक्षकों की भर्ती होगी। यह सभी भर्तियां सहायक अध्यापक एलटी और लेक्चरर के पदों पर होंगी सरकार द्वारा इन भर्तियों को निकालने का उद्देश्य राज्य में रोजगार उपलब्ध कराना है। सरकार ने हर प्राथामिक विद्यालयों में बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए दो शिक्षकों की मौजूदगी को आवश्यक समझा है। इस दौरान सरकार ने प्रदेश में अध्यापक बनने योग्य युवाओं को रोजगार दिलाने हेतु कई नीतियों को अपनाया है।

यह भी पढ़ें- नई दिल्ली- Gate 2020 परीक्षा का रिजल्ट जारी, छात्र इस Website पर जाके करें चैक

उत्तराखण्ड- 3063 शिक्षकों की जल्द निकलेगी भर्ती, तैयारी में जुटी सरकार

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड- सरकार ने निकाली 746 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

जिस कारण राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2020-21 में 3063 शिक्षकों की भर्ती निकाल रही है। इसके साथ ही अब प्रत्येक जनपद में एक पीजी काॅलेज को सरकार माॅडल काॅलेज के रूप में मान्यता देगी और तीन हजार छात्र छात्राओं वाले विद्यालयों में सरकार रोजगारपरक पाठ्यक्रम शुरू करेगी और उनमें पुस्तकालयों का निर्माण भी किया जाएगा। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में 2316 स्कूलों के लगभग एक लाख से अधिक छात्रों को फर्नीचर उपलब्ध कराया गया था। जिसको ध्यान में रखकर वित्तीय वर्ष 2020-21 में भी सरकार द्वारा तीन लाख से अधिक छात्रों के लिए फर्नीचर की व्यवस्था की जाएगी। और विद्यालयों में पांच हजार कंप्यूटर दिए जाएंगे।