टिहरी-दुबई से भारत भेजा उत्तराखंड के कमलेश का शव, लेकिन फिर इस वजह से एयरपोर्ट से दुबई भेजा वापस

टिहरी-विगत 16 अप्रैल को दुबई में नौकरी करने गए टिहरी जिले एक युवक की वहां हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसकी सूचना परिजनों को मिली तो परिजन अपने लाल का शव घर लाने की मांग करते रहे। इस पर 23 अप्रैल को कमलेश का शव दुबई से भारत भेजा गया, लेकिन एयरपोर्ट से ही
 | 
टिहरी-दुबई से भारत भेजा उत्तराखंड के कमलेश का शव, लेकिन फिर इस वजह से एयरपोर्ट से दुबई भेजा वापस

टिहरी-विगत 16 अप्रैल को दुबई में नौकरी करने गए टिहरी जिले एक युवक की वहां हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसकी सूचना परिजनों को मिली तो परिजन अपने लाल का शव घर लाने की मांग करते रहे। इस पर 23 अप्रैल को कमलेश का शव दुबई से भारत भेजा गया, लेकिन एयरपोर्ट से ही शव को वापस दुबई भेज दिया गया। परिजन शव को भारत लाने की मांग कर रहे हैं।

टिहरी-दुबई से भारत भेजा उत्तराखंड के कमलेश का शव, लेकिन फिर इस वजह से एयरपोर्ट से दुबई भेजा वापस

बताया जा रहा है कि टिहरी जिले में सकलाना पट्टी के सेमवाल गांव निवासी कमलेश भट्ट दुबई में नौकरी करता था। विगत16 अप्रैल को हार्ट अटैक से उसकी वहां मौत हो गई। इसकी सूचना परिजनों तक भेजी गई। दुबई में रह रहे सामजिक कार्यकर्ता रोशन रतूड़ी के प्रयासों से 23 अप्रैल की रात को दुबई के आबूधाबी एयरपोर्ट से कमलेश के शव को दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट लाया गया। लेकिन यहां कोरोना वायरस संक्रमण के चलते शव को एयरपोर्ट पर नहीं उतारा गया। जिसके बाद शव को दोबारा दुबई भेज दिया गया। इससे परिजन निराश हो गए। उन्‍होंने कमलेश का शव वापस लाने की मांग की है।

यहाँ भी पढ़े

उत्तरकाशी- पुलिस की इस शर्मनाक हरकत से डीएम के भी उड़ गए होश, 6 माह के मासूम के साथ ये क्या कर दिया

कालाढूंगी- उत्तराखंड की ये ग्राम पंचायत बनी भारत सरकार की खास पंसद, इन कार्यों के लिए मिलेगा सम्मान