टिहरी-देवभूमि में गुलदार का आतंक जारी, अब यहां बनाया बच्ची को निवाला

टिहरी-प्रदेश में इन दिनों कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक गुलदार का आतंक छाया है। कई जिलों में कभी तक गुलदार कई लोगों को निवाला बना चुका है। बच्चों से लेकर बुर्जुगों तक अपनी जान गंवा चुके है। अब टिहरी जिले के नरेंद्रनगर के ग्रामसभा साल दोगी के अंतर्गत पीपल सारी नामे तोक निवासी सात साल
 | 
टिहरी-देवभूमि में गुलदार का आतंक जारी, अब यहां बनाया बच्ची को निवाला

टिहरी-प्रदेश में इन दिनों कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक गुलदार का आतंक छाया है। कई जिलों में कभी तक गुलदार कई लोगों को निवाला बना चुका है। बच्चों से लेकर बुर्जुगों तक अपनी जान गंवा चुके है। अब टिहरी जिले के नरेंद्रनगर के ग्रामसभा साल दोगी के अंतर्गत पीपल सारी नामे तोक निवासी सात साल की बच्ची को गुलदार ने निवाला बना दिया। बच्ची की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

देहरादून- गोल्डन कार्ड धारकों को मिलेगा प्लाज्मा व प्लेटलेट इलाज कैशलेस, पढिय़े पूरी खबर
जानकारी के अनुसार देर रात टिहरी जिले के मुकेश रावत की 7 साल पुत्री स्मृति शौच करने के लिए घर के बाहर आंगन में आई। अचानक गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। फिर उसे घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया। जिसके बाद परिवार में हो-हल्ला हो गया। सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम आगराखाल पुलिस चौकी इंचार्ज हिम्मत सिंह साह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की रात लगभग एक बजे तक खोजबीन की। इस दौरान बच्ची का शव घर से लगभग 700 मीटर दूर जंगल में क्षत-विक्षत हालत में मिला। घटना के बाद से गांव में दहशत और मातम पसरा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है।