हल्द्वानी-घर पर सोलर प्लांट लगाकर ऐसे कमाई, योजना में सब्सिडी भी दे रही सरकार

ग्रीन एज एनर्जी सोल्यूशन सोलर को प्रमोट करने का काम कर रहा है। इससे बिजली बचाई जा सकती है। साथ ही पैसे भी कमाये जा सकते है। जानकारी देते हुए ग्रीन एज एनर्जी सोल्यूशन के स्वामी प्रधोत कंसल और नरेश कंसल ने संयुक्तरूप से जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने सरकार से 100 किलोवाट तक
 | 
हल्द्वानी-घर पर सोलर प्लांट लगाकर ऐसे कमाई, योजना में सब्सिडी भी दे रही सरकार

ग्रीन एज एनर्जी सोल्यूशन सोलर को प्रमोट करने का काम कर रहा है। इससे बिजली बचाई जा सकती है। साथ ही पैसे भी कमाये जा सकते है। जानकारी देते हुए ग्रीन एज एनर्जी सोल्यूशन के स्वामी प्रधोत कंसल और नरेश कंसल ने संयुक्तरूप से जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने सरकार से 100 किलोवाट तक प्रोजेक्ट लिया हुआ है। सोलर प्लांट के माध्यम से लोग अपने घरों में रोशनी करने के साथ-साथ एकत्र की गई बिजली को बेच भी सकेेंगे।

हल्द्वानी-घर पर सोलर प्लांट लगाकर ऐसे कमाई, योजना में सब्सिडी भी दे रही सरकार

हल्द्वानी-महिलाओं के लिए टीचर बनने का अच्छा मौका, इस स्कूल ने निकाली वैकेंसी

 

उन्होंने बताया कि यह प्लांट लगाने के लिए सरकार सब्सिडी भी दे रही है। जिससे आम आदमी इस योजना का लाभ उठा सकता है। सोलर स्क्रीम के तहत 50800 रुपये की लागत आती है। जिसमें 40 प्रतिशत की सब्सिडी मिल रही है। इसके बाद कीमत केवल 30480 रुपये आती है। इसे लोग आसानी से अपने घरों में लगा सकते है। लोग एक किलोवाट से 10 किलोवाट तक सोलर अपने घरों में लगा सकते है। परियोजना के तहत एक से 10 किलोवाट तक के प्रोजेक्ट लगाए जा सकते हैं। एक किलोवाट के प्लांट के लिए 10 स्क्वायर मीटर जगह की जरूरत होगी और इसे लगाने पर पचास हजार रुपये का खर्च आएगा। 10 किलोवाट के प्रोजेक्ट पर कुल पांच लाख रुपये का खर्च आएगा। प्रोजेक्ट लगाने के लिए सरकार सब्सिडी भी दे रही है। एक से तीन किलोवाट के प्लांट पर 40 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी। तीन से 10 किलोवाट तक के प्लांट पर 20 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी।

हल्द्वानी-घर पर सोलर प्लांट लगाकर ऐसे कमाई, योजना में सब्सिडी भी दे रही सरकार
बिजली उत्पादन करने वालों को प्रति यूनिट 4.48 रुपये की दर से भुगतान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 10 किलोवाट से एक महीने में 4800 रुपये की बिजली बनेगी। इसमें से बिजली बिल को घटाकर शेष राशि खाते में आएगी। उन्होंने बताया कि एक से 10 किलोवाट की रूफ टॉप सोलर प्लांट के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। सीएम ने यूपीसीएल की वेबसाइट को लॉग इन कर इसकी शुरुआत की। राज्य के लोग योजना के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना का आवंटन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगा।