हल्द्वानी-महिलाओं के लिए टीचर बनने का अच्छा मौका, इस स्कूल ने निकाली वैकेंसी
Job Teachers- नये सत्र के लिए स्कूलों ने टीचरों की नियुक्त के लिए आवेदन शुरू...
Jan 29, 2020, 11:17 IST
|

Job Teachers- नये सत्र के लिए स्कूलों ने टीचरों की नियुक्त के लिए आवेदन शुरू कर दिये है। शहर के कई स्कूलों में इन दिनों आवेदन प्रक्रिया जारी है। यह शिक्षित बेरोजगारों के लिए एक सुनहरा मौका है। हल्दूचौड़ के गोपीपूरम में स्थित ला-इन्फैन्शिया ने टीचरों की पोस्ट निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकता है। स्कूल ने प्री-प्राइमेरी टीचर्स की पोस्ट निकाली है।

क्या है योग्यताएं-
इन पदों के लिए उम्मीदवार को गे्रजुएट होना अनिवार्य है। साथ ही इन पदों के लिए केवल महिला अभ्यर्थी की आवेदन कर सकता है। यह पोस्ट अविवाहित और विवाहित दोनों के लिए है। सभी पदों के लिए आकर्षक वेतन रखा गया है। इच्छुक उम्मीदवार स्कूल प्रबंधन से 9897061796 और 9568355553 पर संपर्क कर पूरी जानकारी ले सकते है।

Your Problem Our Solution | होमियोपैथी से जुड़े आपके सवाल पाए सही जवाब
WhatsApp Group
Join Now