COVID-19: कोरोना संक्रमण ने राम नवमी पर लोगों को घरों में क्वारेंटाइन के लिए किया मजबूर

बरेली: सुभाष नगर क्षेत्र में राम नवमी (Ram Navami) के अवसर पर जहां घर-घर में कन्याओं को भोजन कराकर उन्हें दक्षिणा देकर विदा करने का कार्यक्रम चला करता था। इस बार कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी महामारी ने क्षेत्र में सन्नाटा फैला दिया है। लोग अपने–अपने घरों में कैद हैं ना कोई किसी के घर
 | 
COVID-19: कोरोना संक्रमण ने राम नवमी पर लोगों को घरों में क्वारेंटाइन के लिए किया मजबूर

बरेली: सुभाष नगर क्षेत्र में राम नवमी (Ram Navami) के अवसर पर जहां घर-घर में कन्याओं को भोजन कराकर उन्हें दक्षिणा देकर विदा करने का कार्यक्रम चला करता था। इस बार कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी महामारी ने क्षेत्र में सन्नाटा फैला दिया है। लोग अपनेअपने घरों में कैद हैं ना कोई किसी के घर जा रहा है और ना ही कोई किसी से मिल रहा है। ऐसी विषम परिस्थितियों में मां भगवती की पूजा अर्चना के उपरांत मां के भक्तों ने सरकार के दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए स्‍वयं को घरों में क्वारेंटाइन (Quarantine) कर लिया है। 
COVID-19: कोरोना संक्रमण ने राम नवमी पर लोगों को घरों में क्वारेंटाइन के लिए किया मजबूर
प्रशासन ने भी अपने पुख्ता इंतजाम करते हुए सुभाष क्षेत्र में संवेदनशील क्षेत्र के एक किलोमीटर के दायरे में पुलिस पिकेट को लगाया गया है। इसके अलावा क्षेत्रवासियों ने खुद ही आने-जाने वाले मार्गों को बंद कर लिया। एक ही परिवार के छह लोगों में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की पुष्टि के बाद पीड़ित परिवार की गली समेत आस-पास के रास्ते सुनसान पड़े हैं। जिसके चलते पड़ोसियों में डर है कि वे लोग भी इस संक्रमण की चपेट में नहीं आ गए हैं। सुभाष नगर से वायरस का प्रसार शहर के दूसरे हिस्सों में न हो जाए, इस कारण सुभाष नगर में जाने वाले सभी रास्‍तों को लगभग बंद कर दिया गया है।

यहाँ भी पढ़े

देहरादून-संकटकाल में बुजुर्ग ने दिखाया दिल, बोले मेरी संपत्ति दान में ले सरकार