रुद्रपुर-दिनकर स्ट्रोंगेस्ट मैन तो ममता बनी स्ट्रोंगेस्ट वूमेन, इस प्रतियोगिता में जीता खिताब

रुद्रपुर-गांधी मैदान में आयोजित स्व. भागीरथी देवी और मथुरा दत्त पाण्डेय की स्मृति में कुमाऊं लॉगलिफ्ट एडं डेडलिफ्ट चैम्पियनशिप का शुभारंभ विधायक राजकुमार ठुकराल, हेम चन्द्र असिस्टेंट डॉयरेक्टर रेशम विभाग, अमित कुमार सीओ रुद्रपुर, शिवराज सिंह राणा, अर्जुन गुलाटी सीईओ एससीआई, गौरव पाण्डे कार्यक्रम अध्यक्ष, पवन वर्मा, आदित्य भरतियाल, राजीव चौधरी और बलविंदर सिंह द्वारा
 | 
रुद्रपुर-दिनकर स्ट्रोंगेस्ट मैन तो ममता बनी स्ट्रोंगेस्ट वूमेन, इस प्रतियोगिता में जीता खिताब

रुद्रपुर-गांधी मैदान में आयोजित स्व. भागीरथी देवी और मथुरा दत्त पाण्डेय की स्मृति में कुमाऊं लॉगलिफ्ट एडं डेडलिफ्ट चैम्पियनशिप का शुभारंभ विधायक राजकुमार ठुकराल, हेम चन्द्र असिस्टेंट डॉयरेक्टर रेशम विभाग, अमित कुमार सीओ रुद्रपुर, शिवराज सिंह राणा, अर्जुन गुलाटी सीईओ एससीआई, गौरव पाण्डे कार्यक्रम अध्यक्ष, पवन वर्मा, आदित्य भरतियाल, राजीव चौधरी और बलविंदर सिंह द्वारा किया गया। चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में स्ट्रोगेस्ट मैन ऑफ कुमाऊं का खिताब दिनकर पांडेय और स्ट्रोगेस्ट यूमैन ऑफ कुमाऊं का खिताब ममता बिष्ट और विकलांग  में सागर जोशी ने खिताब अपने नाम किया।

रुद्रपुर: पत्नी से रिश्ते नागवार गुजरे तो दे दिया इस जघन्य वारदात को अंजाम

रुद्रपुर-दिनकर स्ट्रोंगेस्ट मैन तो ममता बनी स्ट्रोंगेस्ट वूमेन, इस प्रतियोगिता में जीता खिताब

इस प्रतियोगिता में 100 से अधिक खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया। पुरूष वर्ग में 60-70, 70-80, 80-90, 90-100 और 100-120 केजी एवं महिला वर्ग में 50-60, 60-70, 70-80 केजी वजन के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। 105 किलोग्राम में पहले स्थान पर आदित्य वर्मा और दूसरे स्थान पर स्वारिनिम रहे। 90 केजी में अरूण राना, मयूर पूर्वी, शशांक शर्मा प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। 80 केजी में युवराज सिंह तोमर, प्रदीप, लकी प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। 70 केजी में रचित , प्रदीप कुमार, रजत राणा प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। 60 केजी में हरजोत सिंह, टिंकू, कमल प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे।

इस मौके पर स्ट्रोनमैन कॉपोरेशन इंडिया संस्था के सीईओ अर्जुन गुलाटी ने खिलाडिय़ों के प्रदर्शन और कार्यक्रम की प्रशंसा की। इस अवसर पर आस इंडस्ट्री, बैगमिनीस्टरकॉम, बूल्स जिम ने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार और मेडल से सम्मानित किया। कार्यक्रम में रमेश जोशी, लव कुमार, शांति पाल, पंकज, कमलेश कुमार सचिनानंद मौजूद थे।