रुडक़ी- JEE Advanced 2019 का परीक्षा परिणाम घोषित, महाराष्ट्र के गुप्ता कार्तिकेय चंद्रेश बने ऑल इंडिया टॉपर

रुडक़ी-आइआइटी रुडक़ी ने जेईई एडवांस का परीक्षा परिणाम घोषित किया। इसमें आइआइटी बॉम्बे जोन के...
 | 
रुडक़ी- JEE Advanced 2019 का परीक्षा परिणाम घोषित, महाराष्ट्र के गुप्ता कार्तिकेय चंद्रेश बने ऑल इंडिया टॉपर

रुडक़ी-आइआइटी रुडक़ी ने जेईई एडवांस का परीक्षा परिणाम घोषित किया। इसमें आइआइटी बॉम्बे जोन के गुप्ता कार्तिकेय चंद्रेश ने ऑल इंडिया प्रथम रैंक हासिल की है। कार्तिकेय महाराष्ट्र के बालारपुर के रहने वाले हैं और उन्होंने 372 में से 346 अंक हासिल किए हैं। जबकि, माधापुर की शबनम छात्राओं में टॉप पर हैं। गौरतलब है कि परीक्षा देने वाले 161319 अभ्यर्थियों में से 38705 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसके अलावा ऑल इंडिया में 10वीं रैंक पाने वाली माधापुर की शबनम ने छात्राओं में टॉप किया है। शबनम ने 372 में से 308 अंक प्राप्त किए हैं। आइआइटी दिल्ली जोन के हिमांशु गौरव सिंह ने ऑल इंडिया दूसरी रैंक प्राप्त की है।

रुडक़ी- JEE Advanced 2019 का परीक्षा परिणाम घोषित, महाराष्ट्र के गुप्ता कार्तिकेय चंद्रेश बने ऑल इंडिया टॉपर
बता दें कि इस साल जेईई एडवांस के पेपर एक और दो की परीक्षा कुल 161319 अभ्यर्थियों ने दी थी। 38705 अभ्यर्थी परीक्षा में पास हुए हैं। जिसमें छात्रों की संख्या 33349 है, जबकि छात्राओं की संख्या 5356 है। सामान्य वर्ग में 15566 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में स्रफलता हासिल की है। काउंसलिंग का शेड्यूल दो दिन बाद जारी किया जाएगा। अगर आप अभी तक अपना रिजल्ट नहीं देख पाए हैं तो देर मत कीजिए। रममंकअण्ंबण्पद वेबसाइट पर जाकर आप भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

हल्द्वानी-JEE Advance परीक्षा में आकाश इंस्टीट्यूट के छात्र ने मारी बाजी, उत्तराखंड में 2nd टॉपर बना जय बिष्ट का IIT में होगा एडमिशन

ओवरऑल टॉपर
रैंक 1 – कार्तिकेय गुप्ता, महाराष्ट्र
रैंक 2 – हिमांशु गौरव सिंह, इलाहाबाद
रैंक 3 -अर्चित बुबना, नई दिल्ली