रामनगर- उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी, देखिये कौन हुआ 12th और 10th टॉपर

Uttarakhand Board result 2020, उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इंटरमीडिएट में जसपुर की ब्यूटी वत्सल ने उत्तराखंड टॉप किया है। वहीं दूसरे स्थान पर नैनीताल के युगल जोशी हैं। मेरिट लिस्ट में तीसरे स्थान पर ऋषिकेश के राहुल यादव हैं। हाईस्कूल में टिहरी के गौरव
 | 
रामनगर- उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी, देखिये कौन हुआ 12th और 10th टॉपर

Uttarakhand Board result 2020, उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इंटरमीडिएट में जसपुर की ब्यूटी वत्सल ने उत्तराखंड टॉप किया है। वहीं दूसरे स्थान पर नैनीताल के युगल जोशी हैं। मेरिट लिस्ट में तीसरे स्थान पर ऋषिकेश के राहुल यादव हैं।  हाईस्कूल में टिहरी के गौरव सकलानी ने उत्तराखंड टॉप किया है। हाईस्कूल में दूसरे स्थान पर काशीपुर की जिज्ञासा हैं। तीसरे स्थान पर पौड़ी गढवाल की शिवानी रावत हैं।

रामनगर- उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी, देखिये कौन हुआ 12th और 10th टॉपर

रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर जारी नहीं हुआ, क्योंकि यह वेबसाइट खराब है, जिसकी वजह से सिर्फ एनआईसी की वेबसाइट पर ही परीक्षा परिणाम देखा जा सकता है

विद्यार्थी यहां देखे रिजल्ट

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पिछले एक माह से खराब है। वेबसाइट सही कराने के लिए कई बार पत्राचार किया जा चुका है, लेकिन अब तक वेबसाइट सही नहीं हो पाई है। ऐसे में अब uaresults.nic.in पर रिजल्ड अपलोड किया गया है। इस वर्ष हाईस्कूल में 147588 और इंटर में 119216 परीक्षार्थी शामिल हुए। कुल 2 लाख 66 हजार 804 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी।

यहाँ भी पढ़े

ऋषिकेश- पढ़े प्रदेश के थर्ड टॉपर की संघर्ष की कहानी, पिता करते है राजमिस्त्री का काम

देहरादून- उत्तराखंड में टिहरी-श्रीनगर-गौचर हवाई सेवा आज से शुरु, पढ़ें क्या रहेंगी किराये की दरें