रामनगर-अभिभावक संघ ने सीएम पोर्टल पर कर दी फीस वसूलने की शिकायत, नौ स्कूलों को नोटिस

रामनगर- निजी स्कूलों की ओर से ली जा रही फीस के विरोध में अभिभावक संघ ने सीएम पोर्टल पर शिकायत की थी। जिसके बाद हरकत में आये खंड शिक्षाधिकारी ने रामनगर के नौ पब्लिक स्कूलों को नोटिस भेजकर शुल्क विवरण की रिपोर्ट जल्द से जल्द देने को कहा है। विगत 24 सितंबर को रामनगर अभिभावक
 | 
रामनगर-अभिभावक संघ ने सीएम पोर्टल पर कर दी फीस वसूलने की शिकायत, नौ स्कूलों को नोटिस

रामनगर- निजी स्कूलों की ओर से ली जा रही फीस के विरोध में अभिभावक संघ ने सीएम पोर्टल पर शिकायत की थी। जिसके बाद हरकत में आये खंड शिक्षाधिकारी ने रामनगर के नौ पब्लिक स्कूलों को नोटिस भेजकर शुल्क विवरण की रिपोर्ट जल्द से जल्द देने को कहा है। विगत 24 सितंबर को रामनगर अभिभावक संघ ने एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजने के साथ ही सीएम पोर्टल पर शिकायत की थी, शिकायत में कहा था कि सीबीएसई की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा शुल्क पूर्व में ही 750 रुपये से 1500 रुपये बढ़ा दिया गया था। लेकिन रामनगर विकासखंड के निजी स्कूल 2000 रुपये शुल्क वसूल रहे हैं, जोकि लॉकडाउन के दौरान गलत है।

हल्द्वानी-मंडी समिति के अध्यक्ष मनोज साह की किसानों से अपील, इस तिथि तक करा ले फसल बीमा
इस पर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की ओर से नैनीताल के मुख्य शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद एक्शन में आये मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता के निर्देश पर रामनगर के खंड शिक्षाधिकारी ने रामनगर के नौ निजी स्कूलों को नोटिस जारी कर शुल्क विवरण की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

 

WhatsApp Group Join Now
News Hub