हल्द्वानी-मंडी समिति के अध्यक्ष मनोज साह की किसानों से अपील, इस तिथि तक करा ले फसल बीमा

हल्द्वानी-मंडी समिति के अध्यक्ष मनोज साह ने किसानों और काश्तकारों से कृषि विभाग व केन्द्र सरकार द्वारा मौसम पर आधारित फसल बीमा योजना का लाभ उठाने जाने वाल आह्वान किया। साह कहा कि फसल बीमा योजना की अवधि 31 दिसंबर को समाप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले सभी काश्तकार फसलों का बीमा
 | 
हल्द्वानी-मंडी समिति के अध्यक्ष मनोज साह की किसानों से अपील, इस तिथि तक करा ले फसल बीमा

हल्द्वानी-मंडी समिति के अध्यक्ष मनोज साह ने किसानों और काश्तकारों से कृषि विभाग व केन्द्र सरकार द्वारा मौसम पर आधारित फसल बीमा योजना का लाभ उठाने जाने वाल आह्वान किया। साह कहा कि फसल बीमा योजना की अवधि 31 दिसंबर को समाप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले सभी काश्तकार फसलों का बीमा करा ले। फसल बीमा योजना में रवि फसल 2020-21 के तहत आलू, सेब, माल्टा, संतरा, मौसमी आम, लीची, मटर, टमाटर आदि फसलों का बीमा एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के माध्यम से कराया जा रहा है। सरकार ने इस बीमा योजना का लाभ उठाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर रखी है।

बागेश्वर-हर व्यक्ति तक पहुंचे समाज कल्याण विभाग की योजनाओं का लाभ, मंत्री आर्य ने बांटे दिव्यांगों को उपकरण