पौड़ी-आठ विकास खण्डों में लगेंगा ऋण मेला

pauri-जिलाधिकारी व जिला अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद के आठ विकास खंडों में बैंक शाखावार ऋण मेला आयोजित करने के निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने सभी बैंक शाखा प्रबंधक, कृषि, परियोजना, उद्योग आदि रेखीय विभागों को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश जारी किये हैं। ब्लाकों में ऋण
 | 
पौड़ी-आठ विकास खण्डों में लगेंगा ऋण मेला

pauri-जिलाधिकारी व जिला अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद के आठ विकास खंडों में बैंक शाखावार ऋण मेला आयोजित करने के निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने सभी बैंक शाखा प्रबंधक, कृषि, परियोजना, उद्योग आदि रेखीय विभागों को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश जारी किये हैं। ब्लाकों में ऋण मेला 30 जनवरी से लेकर 12 फरवरी तक आयोजित किये जायेंगे।

पौड़ी-आठ विकास खण्डों में लगेंगा ऋण मेला

पौड़ी-आठ विकास खण्डों में लगेंगा ऋण मेला
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत जनपद के समस्त विभागों की विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड, माइक्रो इंश्योरेंस, मुद्रा ऋण तथा स्टेंड अप ऋण आदि के लिए भी लाभार्थियों को लाभांवित किया जाएगा। जिसमें बीरोंखाल ब्लाक में पीएनबी, कैंनरा, डीसीबी, एसबीआई तथा यूजीबी बैंकों द्वारा 30 जनवरी से 7 फरवरी तक ऋण मेला आयोजित किया जाएगा। दुगड्डा ब्लाक में 5 से 7 फरवरी कल्जीखाल ब्लाक में 4 से 12 फरवरी नैनीडांडा में 4 से 10 फरवरी थलीसैंण में 30 जनवरी से 10 फरवरी 2020 तथा यमकेश्वर ब्लाक में 28 जनवरी से 7 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।