नई दिल्ली- लॉकडाउन में SBI ने लांच किया “इमरजेंसी लोन”, 45 मिनट में खाते में ऐसे क्रेडिट होंगे पैसे

भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को राहत पहुंचाने के लिए निरंतर नई स्कीमों पर कार्य करता रहता है। कोरोना संक्रमण के चलते देश में जारी लॉकडाउन से देशवासियों को इन दिनों तमाम तरह की आर्थिक दिक्कते झेलनी पड़ रही है, ऐसे में संभावना है कि आपको पैसों की जरूरत पड़े, जिसको देखते हुए स्टेट बैंक
 | 
नई दिल्ली- लॉकडाउन में SBI ने लांच किया “इमरजेंसी लोन”,  45 मिनट में खाते में ऐसे क्रेडिट होंगे पैसे

भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को राहत पहुंचाने के लिए निरंतर नई स्कीमों पर कार्य करता रहता है। कोरोना संक्रमण के चलते देश में जारी लॉकडाउन से देशवासियों को इन दिनों तमाम तरह की आर्थिक दिक्कते झेलनी पड़ रही है, ऐसे में संभावना है कि आपको पैसों की जरूरत पड़े, जिसको देखते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने आपके लिए इमरजेंसी लोन लॉन्च किया है। लॉकडाउन के बीच आपको घर से बाहर निकलने की जरूरत नहीं है। इसकी सबसे खास बात यह है कि मात्र 45 मिनट में आपको लोन मिल भी जाएगा।

नई दिल्ली- लॉकडाउन में SBI ने लांच किया “इमरजेंसी लोन”,  45 मिनट में खाते में ऐसे क्रेडिट होंगे पैसे

6 महीने नहीं देनी होगी ईएमआई

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लॉकडाउन की वजह से वेतन कटौती और कारोबार में प्रभाव को देखते हुए ही ये लोन ग्राहकों के लिए निकाला है। ये इमरजेंसी लोन सिर्फ एसबीआई ग्राहकों के लिए ही है। बैंक ने कहा है कि लोन लेने वाले ग्राहकों को 6 महीने तक किस्तें देने की भी जरूरत नहीं है। EMI 6 महीने बाद से शुरू होगी।

बैंक ग्राहकों के लिए सबसे सस्ता लोन

बता दें कि SBI ने ये नया लोन फिलहाल सिर्फ अपने बैंक ग्राहकों के लिए ही लांच किया है। इस पर्सनल लोन के लिए ग्राहकों से 10.50 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा। जो फिलहाल देश के किसी भी बैंक के ब्याज से काफी सस्ता है।

नई दिल्ली- लॉकडाउन में SBI ने लांच किया “इमरजेंसी लोन”,  45 मिनट में खाते में ऐसे क्रेडिट होंगे पैसे

लोन के लिए कैसे करें अप्लाई

आईये आपको बताते है कि अगर आप घर बैठे ही इस “इमरजेंसी लोन” का फायदा उठाना चाहते है तो आपको क्या करना होगा।

-इस लोन के लिए आवेदन करने लिए सबसे पहले ग्राहको को अपने रजिस्टर्ड नंबर से PAPL<एकाउंट नंबर के आखिरी 4 अंक> लिखकर 567676 पर भेजना होगा।

-ऐसे करने पर आपको SBI द्वारा मैसेज में बता दिया जाएगा कि आप लोन के लिए योग्य है या नहीं।

– यदी आप “इमरजेंसी लोन” लेने के लिए योग्य ग्राहक की श्रेणी में आते है तो आपको चार प्रोसेस में लोन मिल जाएगा।

1. लोन के लिए योग्य ग्राहकों को एसबीआई ऐप में Avail Now पर क्लिक करना होगा
2. इसके बाद समयावधि और राशि चुननी होगी और सबमिट करनी होगी
3. ऐसा करने के बाद रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा
4. इसे डालते ही पैसा आपके खाते में आ जाएगा

यहाँ भी पढ़े

देहरादून-लॉकडॉउन के बीच कैबिनेट की बैठक, पढ़िए सरकार के 8 बड़े फैसले

हल्द्वानी-दि मास्टर्स स्कूल के छात्र हर्ष जोशी बने लिटिल मास्टर्स योग गुरु, ऐसे घर बैठे सीखा रहे योग