नई दिल्ली-लॉकडाउन प्लान-2 की गाइडलाइन जारी, देखिये 20 अप्रैल के बाद कहां-कहां मिलेंगी छूट

मंगलवार को प्रधानमंंत्री ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 20 अप्रैल तक और ज्यादा सख्ती जारी रहेगी। इसके बाद जो क्षेत्र हॉटस्पॉट नहीं होंगे या जिनके हॉटस्पॉट में बदलने की संभावना नहीं होगी उन्हें छूट दी जाएगी। इन्हीं छूट को लेकर आज नए
 | 
नई दिल्ली-लॉकडाउन प्लान-2 की गाइडलाइन जारी, देखिये 20 अप्रैल के बाद कहां-कहां मिलेंगी छूट

मंगलवार को प्रधानमंंत्री ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 20 अप्रैल तक और ज्यादा सख्ती जारी रहेगी। इसके बाद जो क्षेत्र हॉटस्पॉट नहीं होंगे या जिनके हॉटस्पॉट में बदलने की संभावना नहीं होगी उन्हें छूट दी जाएगी। इन्हीं छूट को लेकर आज नए दिशा-निर्देश जारी हुए हैं। आइये जानते है-

नई दिल्ली-लॉकडाउन प्लान-2 की गाइडलाइन जारी, देखिये 20 अप्रैल के बाद कहां-कहां मिलेंगी छूट

पहले की भांति ये रहेंगे बंद-

लॉकडाउन के बाद जिस तरह की निर्देश थे उसी तरह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ाने, यात्री ट्रेनें, शैक्षणिक संस्थान, कोचिंग सेंटर, शैक्षिक प्रशिक्षण, औद्योगिक और वाणिज्यिक गतिविधियां, होटल, टैक्सी, ऑटो रिक्शा, साईकिल रिक्शा, सिनेमा हॉल, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, जिम, स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स, स्वीमिंग पूल, बार, थिएटर और सभी धार्मिक स्थान बंद रहेंगे। अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

वही जहां 20 अप्रैल के बाद छूट मिलेंगी उनमें कृषि, बागवानी, खेती, कृषि उत्पादों की खरीद, मंडियां शामिल होंगी। साथ ही एजेंसियां किसानों की उपज खरीद सकेंगी। मनरेगा के तहत कार्यों को जारी रखने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा राज्य सरकार की तरफ से किए जा रहे निर्माण कार्यों को रियायत दी गई है। कृषि उपकरणों की दुकानें, उनके मरम्मत और स्पेयर पाट्र्स की दुकानें खुली रहेंगी। खाद, बीज, कीटनाशकों के निर्माण और वितरण की गतिविधियां चालू रहेंगी, इनकी दुकानें खुली रहेंगी

यहाँ भी पढ़े

देहरादून- लाकडाउन में उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला,10 लाख एपीएल कार्ड धारकों को मिलेगी ये सुविधा

देहरादून- उत्तराखंड वासियों के लिए बुरी खबर, दो और जमाती इस जिले में मिले पॉजिटिव