नैनीताल-अब बाहर से आने वाले पर्यटकों की होगी कोरोना जांच, इन जगहों पर तैनात हुई स्वास्थ्य विभाग की टीमें

नैनीताल-अचानक एक बार फिर से कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। ऐसे में प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की चिंता बढ़ी है। नैनीताल में अब जो भी पर्यटक आएंगे, उनका प्रवेशद्वार पर ही टेस्ट किया जाएगा। संक्रमित पाये जाने पर उनको उपचार की पूरी प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग
 | 
नैनीताल-अब बाहर से आने वाले पर्यटकों की होगी कोरोना जांच, इन जगहों पर तैनात हुई स्वास्थ्य विभाग की टीमें

नैनीताल-अचानक एक बार फिर से कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। ऐसे में प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की चिंता बढ़ी है। नैनीताल में अब जो भी पर्यटक आएंगे, उनका प्रवेशद्वार पर ही टेस्ट किया जाएगा। संक्रमित पाये जाने पर उनको उपचार की पूरी प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने दो टीमों को लगाया है।

दिनेशपुर-मछली विक्रेता पर तान दिया तमंचा, फिर ऐसे फिल्मी अंदाज में लूट ली बाइक और नकदी

तल्लीताल और सूखाताल में इसके लिए दो टीमों का गठन किया गया है। बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि कोरोना से शहर को बचाने के लिए यह कोशिश की जा रही है। इसके लिए तल्लीताल चुंगी और बारापत्थर चेक पोस्ट पर बाहर से आने वाली गडिय़ों में बैठे लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। जिस व्यक्ति में स्क्रीनिंग के दौरान कोरोना के लक्षण दिखेंगे, उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाएगा। पॉजिटिव आने वाले व्यक्ति को आइसोलेट कर दिया जाएगा, ताकि कोई भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति शहर में न पहुंच पाए। इसकी जिम्मेदारी डॉ. प्रियांशु श्रीवास्तव को सौंपी गई है।+