नैनीताल -कोरोना को रोकने के लिए पूर्व सैनिक आये सामने, किया पीएम और सीएम फंड में लाखों दान

जिलाधिकारी सविन बंसल की अपील पर जिले के अवकाश प्राप्त भूतपूर्व सैनिकों ने कोरोना संक्रमण काल में प्रशासन के साथ काम करना शुरू कर दिया है। जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी आरएस धपोला ने बताया कि अवकाश प्राप्त ब्रिगेडियर हरिमोहन पंत भीमतालए डा. पीस भंडारी, ले.कर्नल डा. जीसी मिश्रा, कैप्टन डा. सुशील शर्मा,
 | 
नैनीताल -कोरोना को रोकने के लिए पूर्व सैनिक आये सामने, किया पीएम और सीएम फंड में लाखों दान

जिलाधिकारी सविन बंसल की अपील पर जिले के अवकाश प्राप्त भूतपूर्व सैनिकों ने कोरोना संक्रमण काल में प्रशासन के साथ काम करना शुरू कर दिया है। जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी आरएस धपोला ने बताया कि अवकाश प्राप्त ब्रिगेडियर हरिमोहन पंत भीमतालए डा. पीस भंडारी, ले.कर्नल डा. जीसी मिश्रा, कैप्टन डा. सुशील शर्मा, मेजर बीएस रौतेला, कैप्टन कृपाल सिंह कोरंगा, लाल सिह नेगी, सूबेदार मेजर नवीन चन्द्र पोखरियाल रामनगर, नायब सुबेदार बीडी पाण्डे हल्दूचौड़, पूरन सिंह मेहरा, लां नायक भुवन सिंह डंगवाल एवं पैटी आफिसर आनन्द सिंह ठठोला द्वारा जनसामान्य के लिए स्वेच्छा से कार्य कर सेवायें दी जा रही है।

नैनीताल -कोरोना को रोकने के लिए पूर्व सैनिक आये सामने, किया पीएम और सीएम फंड में लाखों दान

उन्होंने बताया कि जिले के सेवानिवृत्त सैनिकों एवं पूर्व नौसैनिकों द्वारा प्रधानमंत्री केयर फंड में 377011 रूपये तथा मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 हजार रूपये कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के लिए योगदान दिया है। धपोला ने बताया कि यह सभी अवकाश प्राप्त सेना के अधिकारियों एवं पूर्व सैनिकों ने संक्रमण के दौर मे राशन वितरणए स्वास्थ्य सलाह के अलावा मास्क एवं सेनेटाइजर के बारे मे जागरूक कर रहे है।

यहाँ भी पढ़े

ऋषिकेश-पचतत्व में विलीन हुए यूपी के सीएम योगी के पिता, जेष्ठ पुत्र ने दी मुखाग्नि

देहरादून- शासन ने फंसे प्रवासी मजदूरों लिए जारी की एसओपी, ऐसे मिलेगा काम