ऋषिकेश-पचतत्व में विलीन हुए यूपी के सीएम योगी के पिता, जेष्ठ पुत्र ने दी मुखाग्नि

ऋषिकेश-आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का विधि विधान के साथ गंगा व हेवल नदी के संगम पर फूल चट्टी घाट में दाह संस्कार किया गया। उनके जेष्ठ पुत्र मानेंद्र सिंह बिष्ट ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान उनके पुत्र शैलेन्द्र सिंह व कनिष्ठ पुत्र महेंद्र सिंह सहित परिवार
 | 
ऋषिकेश-पचतत्व में विलीन हुए यूपी के सीएम योगी के पिता, जेष्ठ पुत्र ने दी मुखाग्नि

ऋषिकेश-आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का विधि विधान के साथ गंगा व हेवल नदी के संगम पर फूल चट्टी घाट में दाह संस्कार किया गया। उनके जेष्ठ पुत्र मानेंद्र सिंह बिष्ट ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान उनके पुत्र शैलेन्द्र सिंह व कनिष्ठ पुत्र महेंद्र सिंह सहित परिवार व गांव के लोग भी मौजूद रहे।

ऋषिकेश-पचतत्व में विलीन हुए यूपी के सीएम योगी के पिता, जेष्ठ पुत्र ने दी मुखाग्नि
गौरतलब है कि सोमवार सुबह दिल्ली एम्स उनका में निधन हो गया था। वह लंबे समय से बीमार थे। आनंद सिंह बिष्ट का पार्थिव शरीर सोमवार शाम करीब सात बजे उनके पैतृक गांव पंचुर जिला पौड़ी गढ़वाल लाया गया। उनके निधन से समूचा क्षेत्र शोक में डूब गया। आज यहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, रवीना मंत्री मदन कौशिक, धन सिंह रावत, परमार्थ निकेतन के प्रमोद यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती, सांसद तीरथ सिंह रावत, उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एडिशनल कमिश्नर सौम्या श्रीवास्तव ओएसडी सीएम उत्तर प्रदेश राज भूषण सहित कई लोगों ने स्वर्गीय आनंद सिंह रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की।

ऋषिकेश-पचतत्व में विलीन हुए यूपी के सीएम योगी के पिता, जेष्ठ पुत्र ने दी मुखाग्नि
आनंद सिंह बिष्ट के निधन के बाद पंचूर के समीप थल नदी पर लोक निर्माण विभाग ने दो हेलीपैड बनाए हैं। पूर्व में संभावना थी कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचेंगे। लेकिन लॉकडाउन को देखते हुए योगी आदित्यनाथ अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो रहे हैं। जिलाधिकारी पौड़ी धीरज सिंह गब्र्‍यालय सहित अन्य अधिकारी भी गांव में व्यवस्था बनाने में जुटे हैं।

यहाँ भी पढ़े

देहरादून- शासन ने फंसे प्रवासी मजदूरों लिए जारी की एसओपी, ऐसे मिलेगा काम

हल्द्वानी-एसटीएच को बनाया कोरोना विशेष चिकित्सालय, अब बेस अस्पताल में ऐसे काम करेंगे चिकित्सक