नैनीताल-अब डीएम ने बीडी पाण्डे अस्पताल के लिए जारी किया बजट, ऐसे बदलेगा अस्पताल का मॉडल

नैनीताल- जिलाधिकारी सविन बंसल ने जिले के चिकित्सालयों में आधुनिकतम चिकित्सा उपकरण, लैब, एसएनसीयूएएचडीयू, आशाघर स्थापना के साथ ही चिकित्सालयों में शौचालयों का निर्माण एंव मरम्मत भी कराये गये है। इसी क्रम में डीएम बंसल ने बीडी पाण्डे चिकित्सालय पुरूष में शौचालय मरम्मत एंव निर्माण, नर्सेज ड्यूटी रूम कक्ष सुदृढ़ीकरण एंव चिकित्सा कार्मिक आवासों में
 | 
नैनीताल-अब डीएम ने बीडी पाण्डे अस्पताल के लिए जारी किया बजट, ऐसे बदलेगा अस्पताल का मॉडल

नैनीताल- जिलाधिकारी सविन बंसल ने जिले के चिकित्सालयों में आधुनिकतम चिकित्सा उपकरण, लैब, एसएनसीयूएएचडीयू, आशाघर स्थापना के साथ ही चिकित्सालयों में शौचालयों का निर्माण एंव मरम्मत भी कराये गये है। इसी क्रम में डीएम बंसल ने बीडी पाण्डे चिकित्सालय पुरूष में शौचालय मरम्मत एंव निर्माण, नर्सेज ड्यूटी रूम कक्ष सुदृढ़ीकरण एंव चिकित्सा कार्मिक आवासों में शौचालय निर्माण के लिए 23.34 लाख जारी किये।

हल्द्वानी-दिल्ली पब्लिक स्कूल ने पेश की मिसाल, ऐसे संपन्न करायी प्री बोर्ड परीक्षा
डीएम बंसल ने बीडी पाण्डे चिकित्सालय पुरूष में अन्त: रोगी वार्ड शौचालयों की मरम्मत, नई शीट लगाने, शौचालयों रंगाई-पुताई तथा नर्सेज ड्यूटी रूम कक्ष के सुदृढीकरण के लिए आंगणन अनुसार 8.34 लाख स्वीकृत किये। तांकि मरीजों व उनके तीमारदारों को और बेहतर सैनिटेशन सुविधाएं मिल सकें। जिलाधिकारी बंसल ने जनता मरीजों के साथ ही बीडी पाण्डे चिकित्सा कार्मिकों के आवासों में छह शौचालय निर्माण के लिए भी 15 लाख की धनराशि अवमुक्त किये। तांकि स्वास्थ्य कार्मिकों को भी बेहतर सेनिटेशन सुविधाएं मिल सकें। डीएम बंसल ने कहा कि ऐसे जनसुविधा कार्य मुख्यमंत्री की अभिप्रेरणा से हो पा रहे है। उन्होंने बताया कि चिकित्सालयों में अच्छी सुविधाएं उपलब्ध होने से जहां मरीजों को अच्छा उपचार मिलेगा। वहीं चिकित्सा कार्मिकों की कार्य क्षमता भी बढ़ेगी।