Lockdown: 15 अप्रैल से इस टनल से गुजरना होगा ट्रेन यात्रियों को, 4 घंटे पहले आना होगा स्टेशन

कई शहरों में 14 अप्रैल को लॉकडाउन (lockdown) खत्म होने के बाद 15 अप्रैल से ट्रेनों (trains) को चलाने की तैयारी जोरों शोरों से की जा रही है। ट्रेनें शुरू करने से पहले रेलवे विभाग (railway department) ने कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए अभी से तैयारियां तेज कर दी हैं। पूर्वोत्तर रेलवे (North eastern
 | 
Lockdown: 15 अप्रैल से इस टनल से गुजरना होगा ट्रेन यात्रियों को, 4 घंटे पहले आना होगा स्टेशन

कई शहरों में 14 अप्रैल को लॉकडाउन (lockdown) खत्म होने के बाद 15 अप्रैल से ट्रेनों (trains) को चलाने की तैयारी जोरों शोरों से की जा रही है। ट्रेनें शुरू करने से पहले रेलवे विभाग (railway department) ने कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए अभी से तैयारियां तेज कर दी हैं। पूर्वोत्तर रेलवे (North eastern Railway) के लिए लखनऊ जंक्शन पर पहला फ्युमिगेशन टनल (fumigation tunnel) तैयार कर रहा है। यह एक प्रोटोटाइप टनल (prototype tunnel) होगा। इसके लिए यात्रियों को 4 घंटे पहले ही रेलवे स्टेशन आना होगा।
Lockdown: 15 अप्रैल से इस टनल से गुजरना होगा ट्रेन यात्रियों को, 4 घंटे पहले आना होगा स्टेशन
इस टनल में सुरक्षा की सारी तैयारियां डीआरएम (DRM) देखेंगे। फ्यूमिगेशन टनल लगने से यात्रियों को कई चरणों (multilevel) से होकर गुजरना पड़ेगा। जानकारी के मुताबिक कोरोना महामारी (Corona pandemic) को फैलने से रोकने के लिए सभी स्टेशनों के मुख्य प्रवेश द्वार (main entry gate) को छोड़कर बाकी सभी द्वार बंद कर दिए जाएंगे। वीआईपी ट्रेनें (VIP trains) जैसे शताब्दी, पुष्पक और लखनऊ मेल सरीखीं ट्रेनों से जाने वाले वीआईपी समते सभी यात्री भी टनल से होकर ही गुजरेंगे।

यहाँ भी पढ़े

Covid-19: रिपोर्ट आने से पहले ही हो गई बच्ची की मौत, कोरोना जांच के लिए भेजा था सैंपल