Covid-19: रिपोर्ट आने से पहले ही हो गई बच्ची की मौत, कोरोना जांच के लिए भेजा था सैंपल

Moradabad: मुरादाबाद के टीएमयू (TMU) में भर्ती कोरोना संदिग्ध बच्ची की मौत कल सैंपल रिपोर्ट (sample report) आने से पहले ही हो गई। बच्ची को सांस लेने में तकलीफ थी जिसके बाद मंगलवार को उसका सैंपल लिया गया था और उसे जांच के लिए भेजा गया था। बच्चे की मौत से स्वास्थ्य विभाग (health department)
 | 
Covid-19: रिपोर्ट आने से पहले ही हो गई बच्ची की मौत, कोरोना जांच के लिए भेजा था सैंपल

Moradabad: मुरादाबाद के टीएमयू (TMU) में भर्ती कोरोना संदिग्ध बच्ची की मौत कल सैंपल रिपोर्ट (sample report) आने से पहले ही हो गई। बच्ची को सांस लेने में तकलीफ थी जिसके बाद मंगलवार को उसका सैंपल लिया गया था और उसे जांच के लिए भेजा गया था। बच्चे की मौत से स्वास्थ्य विभाग (health department) में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने बच्ची के घर पर होम क्वारंटीन का नोटिस (Quarantine notice) चस्पा कर दिया है। बच्ची के शव को रिपोर्ट (report) आने तक अस्पताल में सील (Seal) कर रखा गया है। इस घटना से बच्ची के गांव में भी हड़कंप मच गया है।
Covid-19: रिपोर्ट आने से पहले ही हो गई बच्ची की मौत, कोरोना जांच के लिए भेजा था सैंपल
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना जांच रिपोर्ट (Corona test report) आने के बाद ही शव (add body) परिजनों को दिया जाएगा। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने कल छिपे हुए 21 जमातियों और उनके सपंर्क में आने वाले 30 लोगों को भी पकड़ा है। सभी को एमआईटी (MIT) में क्वारंटीन किया गया है। इसके साथ ही एमआईटी में क्वारंटीन (Quarantine) लोगों की संख्या बढ़कर 80 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने एमआईटी से 23 जमातियों के सैंपल (sample) भी भेजे हैं।

यहाँ भी पढ़े

COVID-19: पुलिस के पास पहुंचे तीन युवक बोले हम जमाती हैं हमारा भी कराओ कोरोना टेस्ट