LOCKDOWN: पुलिस रही चौकस नहीं निकले ज्यादा लोग
बरेली: उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) द्वारा 15 जिलों को सील किया गया। जिसमें बरेली के सुभाष नगर हॉटस्पॉट (Hotspot) माना गया है। जिसको लेकर बरेली पुलिस (Bareilly police) लॉकडाउन के 15 वे दिन सुबह से चौकस रही। और सड़क व मार्केट पर ज्यादा भीड़ इकट्ठी नहीं होनी दी। सब्जी मंडी हो या राशन की
| Apr 9, 2020, 14:04 IST
बरेली: उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) द्वारा 15 जिलों को सील किया गया। जिसमें बरेली के सुभाष नगर हॉटस्पॉट (Hotspot) माना गया है। जिसको लेकर बरेली पुलिस (Bareilly police) लॉकडाउन के 15 वे दिन सुबह से चौकस रही। और सड़क व मार्केट पर ज्यादा भीड़ इकट्ठी नहीं होनी दी।
सब्जी मंडी हो या राशन की दुकान पुलिस हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन कराती रही। और जल्द ही सभी को घर वापस जाने की हिदायत दी गई। लोगों का मानना है कि लॉकडाउन (Lockdown) कि अवधि बढ़ेगी। जिसको लेकर लोग चिंतित हैं और समान की खरीदारी के लिए बाहर आ रहे है।
यहाँ भी पढ़े –
Covid-19: रिपोर्ट आने से पहले ही हो गई बच्ची की मौत, कोरोना जांच के लिए भेजा था सैंपल
WhatsApp
Group
Join Now
