कविता – यही मेरा हिंदुस्तान है

उत्तराखंड के लोकप्रिय वेब पोर्टल न्यूज टुडे नेटवर्क की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आॅनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बाल, युवा और वरिष्ठ सभी वर्गों के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में मेरे प्यारे वतन विषय पर देशभक्ति से ओत.प्रोत स्वरचित कविता लिखकर 20 अगस्त तक भेजनी
 | 
कविता – यही मेरा हिंदुस्तान है

उत्तराखंड के लोकप्रिय वेब पोर्टल न्यूज टुडे नेटवर्क की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आॅनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बाल, युवा और वरिष्ठ सभी वर्गों के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में मेरे प्यारे वतन विषय पर देशभक्ति से ओत.प्रोत स्वरचित कविता लिखकर 20 अगस्त तक भेजनी है। इसके तहत सरस्वती एकेडमी हल्द्वानी के छात्र दिपांशु पांडे की शानदार कविता पढ़िए-

कविता – यही मेरा हिंदुस्तान है

अनेक कष्ट सहे इस देश ने
फिर भी सबसे महान है,
जिसकी गरिमा स्वर्ग से भी उंची हो
यही मेरा हिंदुस्तान है,

हिंदु हो या मुसलमान
हर धर्म को यहां समान अधिकार है,
चाहे मान्यता कितनी ही भिन्न हो
पर सबको देश के लिए मर-मिटने का बुखार है।

ये भी पढ़ें-कविता- गर्व से सिर उठाते

विभिन्न संस्कृति वाला ये देश
इस देश को सलाम है,
भारत की भूमि हमारी जननी है
और इस जननी को कोटि-कोटि प्रणाम है।

कविता – यही मेरा हिंदुस्तान है