कविता- गर्व से सिर उठाते

उत्तराखंड के लोकप्रिय वेब पोर्टल न्यूज टुडे नेटवर्क की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आॅनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बाल, युवा और वरिष्ठ सभी वर्गों के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में मेरे प्यारे वतन विषय पर देशभक्ति से ओत.प्रोत स्वरचित कविता लिखकर 20 अगस्त तक भेजनी
 | 
कविता- गर्व से सिर उठाते

उत्तराखंड के लोकप्रिय वेब पोर्टल न्यूज टुडे नेटवर्क की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आॅनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बाल, युवा और वरिष्ठ सभी वर्गों के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में मेरे प्यारे वतन विषय पर देशभक्ति से ओत.प्रोत स्वरचित कविता लिखकर 20 अगस्त तक भेजनी है। इसके तहत एवरग्रीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्दूचैड़ की छात्रा अंशुल अग्रवाल की शानदार कविता पढ़िए-

कविता- गर्व से सिर उठाते

कोविड 19 की महामारी में भी
दीपावली तीन बार मनाते
ऐसे पावन देश के वासी
हर पल गर्व से सर उठाते ।।

ये भी पढ़ें-कविता- तेरे बिन, मैं कुछ नहीं

छुड़ा दिए पाकिस्तान के छक्के, पुलवामा अटैक के बाद ।
रह गया चीन भी देखकर हक्का-बक्का,
गलवान घाटी के पार।
ठानी है आत्मनिर्भर बनने की, पीएम के ऐलान के बाद ।
चाइनीस ऐप बॉयकॉट करके ,
कर दी है इसकी शुरुआत ।।

कविता- गर्व से सिर उठाते