Health Alert - बारिश में आंखों पर खतरा बढ़ा, संक्रमण और सूजन के बढ़ते मामले आ रहे हैं सामने, ऐसे रखें ध्यान 
 

 | 

Health Alert - (दिव्या छाबड़ा) मानसून के मौसम में जहां एक ओर बीमारियों का खतरा बढ़ता है, वहीं अब आंखों से जुड़ी समस्याओं में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। चिकित्सकों के अनुसार हाल के दिनों में ऐसे कई मरीज सामने आए हैं, जिन्हें आंखों में सूजन, जलन, दर्द और करकराहट की शिकायत रही। विशेषज्ञों का कहना है कि लोग अक्सर भीगे या दूषित हाथों और गंदे रुमाल से आंखें पोंछते हैं, जिससे संक्रमण बढ़ रहा है। कुछ मरीज तो बार-बार आंखें रगड़ते हैं, जिससे कॉर्निया को भी नुकसान पहुंच रहा है। 


डॉक्टर्स की सलाह - 
* आंखों को बार-बार न छुएं, खासकर गंदे हाथों से।  
* अपनी तौलिया या रुमाल किसी से साझा न करें।  
* आंखों में जलन या दर्द हो तो आंखों को रगड़ने की बजाय तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।  
* साफ और सूखे कपड़े से ही आंखें पोंछें। 
* ⁠बारिश के मौसम में संक्रमण का खतरा सामान्य से अधिक होता है। ऐसे में आंखों की साफ-सफाई को लेकर अत्यधिक सतर्कता बरतना जरूरी है।

WhatsApp Group Join Now