लालकुआं- जन सेवा समिति गौजाजाली बिचली ने कोरोना लड़ाई में पीएम मोदी का ऐसे किया सहयोग, किया ये काम

जन सेवा समिति गौजाजाली बिचली द्वारा आज लालकुआं विधायक नवीन दुम्का को 25000 रूपये की सहयोग राशि चैक प्रधानमंत्री केयर फंड में जमा करने को सौंपा गया। समिति के अध्यक्ष टीकाराम ने बताया कि कोरोना से देश की लड़ाई में सहयोग करने के लिए समिति द्वारा सभी क्षेत्र वासियों को 111 रु का सहयोग कर
 | 
लालकुआं- जन सेवा समिति गौजाजाली बिचली ने कोरोना लड़ाई में पीएम मोदी का ऐसे किया सहयोग, किया ये काम

जन सेवा समिति गौजाजाली बिचली द्वारा आज लालकुआं विधायक नवीन दुम्का को 25000 रूपये की सहयोग राशि चैक प्रधानमंत्री केयर फंड में जमा करने को सौंपा गया। समिति के अध्यक्ष टीकाराम ने बताया कि कोरोना से देश की लड़ाई में सहयोग करने के लिए समिति द्वारा सभी क्षेत्र वासियों को 111 रु का सहयोग कर राशी एकत्रित करने की बात कही गई थी। जिसके फलस्वरूप क्षेत्रवासियों द्वारा सहर्ष सहयोग राशि जमा की गयी। जिसको आज सभी ने लाकर कोरोना से लड़ाई में सहयोग के रुप में विधायक दुम्का को सौंपा। चैक सौपते हुए समिति के अध्यक्ष टीकाराम देवराड़ी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इन्होंने किया सहयोग

महामंत्री कुन्दन सिहं पडियार, कोषाध्यक्ष सजय पाण्डे, ललित कबडवाल, जगदीश पाण्डे, हरीश पाण्डे, विशन दत जोशी, मंजू पाण्डे, धनराशि संकलन मे सहयोगी व्यक्ति टीकाराम देवराड़ी, भुवन चन्द्र तिवाड़ी, ललित कबड़वाल, रमेश चन्द्र पाण्डे, मोहन चन्द्र पाण्डे, भगवती वेलवाल, बी०एस०डसीला, एम०एस०बिष्ट्र, कुन्दन पडियार, जगदीश पाण्डे, कैलाश तिवाड़ी, बसन्तबल्लभ पाण्डे, रश्मि जोशी.,पुरर्षोतम पाण्डे, रमेश चन्द्र पाण्डे, गोविन्द तिवाड़ी, जमन सिहधामी, विरेन्द्ररअधिकारी, राजेन्द्र ढोडियाल, नवीन घपौला, दिनेश कान्डपाल, दया तिवारी, गणेश पपने, हरीश बेलवाल, ज्ञानेन्द्र प्रताप चौहान, तेज सिहं बोरा, ललित मिश्रा, खीमानन्द परगाई, प्रकाश डुगराकोटी,

लालकुआं- जन सेवा समिति गौजाजाली बिचली ने कोरोना लड़ाई में पीएम मोदी का ऐसे किया सहयोग, किया ये काम

एन एन काण्डपाल, जोगा सिहं कार्की, सुजान सिहं गौरव डुगराकोटी यू०एन०सिह जोगेन्दर सरदाना हरीश चन्द्र पाण्डे गोविन्द मेहता हरीश चन्द्र शाह अमित शाह गिरीश पंत नवल जोशी मनीष गंगोला पूरन चन्द्र जोशी भुवन चन्द्र अधिकारी पुब्कर चन्द्र पाण्डे सुरेश चन्द्र जोशी द्वारिका प्रसाद जोशी एच एन सिह गोपाल पाण्डे बिशन दत जोशी भरत भण्डारी चन्दन जोशी धीरज जोशी एस० के०वर्मा अनिता जोशी लीलाम्बर सोराड़ी श्रीधर जोशी केशर सिह एल एम सुयाल दान सिह बोरा मनोज उपाध्याय अंकित राजपूत रमेश डालाकोटी आकाश शर्मा भोलादत्त पाण्डे संतोष टम्टा बी पी सिह मोहन पंत जे०एस०साही एम०बी०पंत सतोष डसीला जी०बी०जोशी ललित भट्ट विपिन चन्द्र जोशी हरीश चन्द्र पाण्डे आदित्य पाण्डे द्वारा सहयोग रहा।

यहाँ भी पढ़े

देहरादून- उत्तराखंड में लॉकडाउन को लेकर कैबिनेट बैठक में हुआ ये ऐलान, लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

हल्द्वानी- बनभूलपुरा के बाद इन इलाकों में पुलिस की तीसरी आंख रख रही नजर, भूलकर भी न करें ये गलती