KANPUR: बार-बार चेहरे पर हाथ लगाने की आदत को रोकेगी यह घड़ी

कानपुर: कोरोना वायरस (Corona Virus)से बचने के लिए अपने मुंह पर बार-बार हाथ लगाने से बचने की आदत डालना आवश्यक है। और इस काम में आपकी मदद करेगी एक घड़ी (Watch)। इस घड़ी की मदद से आप हमेशा अलर्ट (Alert) रहेंगे और अनजाने में भी हाथों को चेहरे तक नहीं ले जाएंगे। एआईटीएच (AITH) के
 | 
KANPUR: बार-बार चेहरे पर हाथ लगाने की आदत को रोकेगी यह घड़ी

कानपुर: कोरोना वायरस (Corona Virus)से बचने के लिए अपने मुंह पर बार-बार हाथ लगाने से बचने की आदत डालना आवश्यक है। और इस काम में आपकी मदद करेगी एक घड़ी (Watch)। इस घड़ी की मदद से आप हमेशा अलर्ट (Alert) रहेंगे और अनजाने में भी हाथों को चेहरे तक नहीं ले जाएंगे।
एआईटीएच (AITH) के पूर्व छात्र और आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के प्रोजेक्ट इंजीनियर (Project Engineer) शिवम श्रीवास्तव ने इस घड़ी को तैयार किया है। उन्होंने इस घड़ी को खास कोरोना संक्रमण (Corona Infection) लिए ही बनाया है। चेहरे के पास हाथ ले जाते हैं घड़ी का अलार्म (Alarm) बज जाएगा। और इससे आप बार-बार चेहरे पर हाथ लगाने से बच सकेंगे। यह घड़ी मैग्नेटिक सेंसर डिवाइस (Magnetic Sensor Device) के आधार पर काम करेंगी।

यहाँ भी पढ़े

Bareilly: लॉकडाउन का एक महीना बीतने पर डीएम ने लोगों से की यह अपील