कैलाश मानसरोवर यात्रा में अब नहीं पार करने होगें ये दो पैदल पड़ाव, सरकार के इस काम से हुआ ये फायदा

कैलास मानसरोवर की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब गर्वाधार से चीन सीमा तक बन रही सड़क पर नजंग तक वाहन चलने लगे हैं। बता दें गर्बाधार से चीन सीमा लिपूलेख तक बन रही सड़क पर सबसे बड़ी बाधा लखनपुर से नजंग के बीच तीन किमी हिस्से की रही है।
 | 
कैलाश मानसरोवर यात्रा में अब नहीं पार करने होगें ये दो पैदल पड़ाव, सरकार के इस काम से हुआ ये फायदा

कैलास मानसरोवर की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब गर्वाधार से चीन सीमा तक बन रही सड़क पर नजंग तक वाहन चलने लगे हैं। बता दें गर्बाधार से चीन सीमा लिपूलेख तक बन रही सड़क पर सबसे बड़ी बाधा लखनपुर से नजंग के बीच तीन किमी हिस्से की रही है। बीते वर्ष इस स्थान पर सड़क निर्माण के दौरान हुए भारी भूस्खलन से कैलास मानसरोवर यात्रा का संचालन पिथौरागढ़ से गुंजी तक हेलीकॉप्टर से करना पड़ा था। माईग्र्रेशन करने वाले ग्रामीणों के लिए लखनपुर और नजंग के पास काली नदी में नेपाल की सहमति से दो अस्थाई पुल बनाकर आवाजाही करनी पड़ी थी। इस वर्ष यह बाधा दूर हो चुकी है। बीआरओ ने लखनपुर से नजंग के मध्य सड़क बनाते हुए अजेय माने जाने वाले नजंग पर पुल का निर्माण कर दिया है। जिसके बाद अगले माह से प्रारंभ हो रही कैलास मानसरोवर यात्रा में यात्री अब पहली बार नजंग तक वाहन से यात्रा कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें- दार्जिंलिंग की खूबसूरत हसीन वादियां व दिलकश नजारे किसी जन्नत से कम नहीं, एक बार जरूर करें यहां की यात्रा

कैलाश मानसरोवर यात्रा में अब नहीं पार करने होगें ये दो पैदल पड़ाव, सरकार के इस काम से हुआ ये फायदा

यह भी पढ़ें- सैलानियों के लिए स्वर्ग से कम नहीं कुल्लू-मनाली, जीवन में जरूर करें एक बार यहां की यात्रा

दो पैदल पड़ाव हुए कम

वही बीआरओ प्रभारी की माने तो नजंग से मालपा के बीच सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। कुछ मीटर सड़क कट चुकी है। जबकि लामारी से बूंदी तक सड़क कटान का कार्य तेजी से है। उच्च हिमालय में छियालेख से लेकर नाबीढांग तक सड़क तैयार है। नजंग तक सड़क तैयार होने और मोटर पुल बनने से कैलास मानसरोवर यात्रा आधार शिविर धारचूला से नजंग तक वाहन से जाएगी। नजंग के पास से पैदल यात्रा प्रारंभ होगी। पहले दिन यात्री पैदल चलकर नजंग से बूंदी पहुंचेंगे। बता दें कि अभी तक यात्रा धारचूला से 54 किमी दूर श्रीनारायण आश्रम तक वाहन से जाती थी। नारायण आश्रम से पैदल यात्रा प्रारंभ होती थी। पहला पैदल पड़ाव सिर्खा और दूसरा पैदल पड़ाव गाला होता था। बूंदी तीसरा पैदल पड़ाव रहता था। इस बार बूंदी पहला पैदल पड़ाव होगा। पूर्व में बूंदी पहुंचने के लिए तीसरे दिन यात्रियों को 17 किमी पैदल चलना पड़ता था। इस बार यह दूरी काफी कम हो जाएगी।