हरिद्वार-लॉकडॉउन के बीच हुआ एक्सीडेंट तो बचाने दौड़ी पुलिस, तभी सब्जी की पन्नी से बहने लगी शराब

हरिद्वार-लॉकडॉउन में लोग क्या क्या कर रहे है। शराब की तलब भी उन्हें कई किमी चलने को विवश कर रही है। चाहे डंडे क्यों न खाने पड़े। आज हरिद्वार में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया जिसे देख पुलिस भी दंग रह गई। मामला एक्सीडेंट का था लेकिन फिर सड़क पर जो हुआ उसे पुलिस
 | 
हरिद्वार-लॉकडॉउन के बीच हुआ एक्सीडेंट तो बचाने दौड़ी पुलिस, तभी सब्जी की पन्नी से बहने लगी शराब

हरिद्वार-लॉकडॉउन में लोग क्या क्या कर रहे है। शराब की तलब भी उन्हें कई किमी चलने को विवश कर रही है। चाहे डंडे क्यों न खाने पड़े। आज हरिद्वार में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया जिसे देख पुलिस भी दंग रह गई। मामला एक्सीडेंट का था लेकिन फिर सड़क पर जो हुआ उसे पुलिस भी देखी रह गई। हरिद्वार में दो युवक सब्जी लेकर जा रहे थे तभी एक वाहन से उनकी स्कूटी टकरा गई। फिर क्या था सब्जी की पन्नी नीचे गिरी तो उसके अंदर से शराब की बोलतें फुट गई। देखते ही देखते सड़क पर शराब बहने लगी।

हरिद्वार-लॉकडॉउन के बीच हुआ एक्सीडेंट तो बचाने दौड़ी पुलिस, तभी सब्जी की पन्नी से बहने लगी शराब

आएये आपको पूरा मामला बताये है ।हरिद्वार में ऊंची सड़क पर सुबह दो युवक सब्जी की की पन्नी में छिपाकर शराब ले जाते हुए पकड़े गए। अचानक युवकों की स्कूटी की टक्कर किसी अन्य वाहन से हो गई और स्कूटी नीचे गिर गई। जैसे ही स्कूटी नीचे गिरी तो उसमें से शराब की बोतलें सड़क पर गिरी और फूट गई। मौके पर पुलिस पहुचीं तो उनके भी होश उड़ गए। सब्जी की पन्नी के अन्दर शराब की बोतलें थी। जो निचे गिरते ही टूट गई। अब लॉक डॉउन के बीच युवक शराब कहा से लाये। इसकी जानकारी के लिए
पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है।

यहाँ भी पढ़े

हल्द्वानी-(बड़ी खबर)-बनभूलपुरा में पुलिस और चिकित्सा टीम का विरोध, मुख्य सडक़ पर उतरे लोगों ने टीम को खदेड़ा

बागेश्वर- लॉकडाउन पर पुलिस की पैनी नजर, सोशल मीडिया पर टिप्पणी करना ऐसे पड़ा युवक को भारी