हल्द्वानी- उत्तराखंड कोरोना वायरस पर प्रशासन सख्त, अब जिलाधिकारी ने की विदेश से आये और जमातियों से ये अपील

नैनीताल – जिलाधिकारी सविन बंसल ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप विदेश से आये हैं, मरकज से आये हैं, जमात से वापस आये हैं या किसी समागम से आये हैं कही छुपे हुये या फंसे हुये थे,कई लोगों के बीच आप किसी धार्मिक सत्संग या सम्मेलन से लौटे है तो
 | 
हल्द्वानी- उत्तराखंड कोरोना वायरस पर प्रशासन सख्त, अब जिलाधिकारी ने की विदेश से आये और जमातियों से ये अपील

नैनीताल – जिलाधिकारी सविन बंसल ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप विदेश से आये हैं, मरकज से आये हैं, जमात से वापस आये हैं या किसी समागम से आये हैं कही छुपे हुये या फंसे हुये थे,कई लोगों के बीच आप किसी धार्मिक सत्संग या सम्मेलन से लौटे है तो प्रशासन के सहयोग से अपना स्क्रिनिंग अवश्य करा लें।

हल्द्वानी- उत्तराखंड कोरोना वायरस पर प्रशासन सख्त, अब जिलाधिकारी ने की विदेश से आये और जमातियों से ये अपील

उन्होंने कहा किकोरोना से संक्रमित होना ना तो कोई पाप है, ना सामाजिक बुराई है और ना ही इसके संक्रमण से किसी की सामाजिक प्रतिष्ठा पर कोई फर्क नही पडता है। उन्होने कहा कि यदि आप संक्रमित हैं तो यह संकमण आपके परिवार, समाज या मिलने, जुलने वालों को भी संक्रमित करेगा, वही यदि आप कोरोनटाइन में चंद दिन रहेंगे तो आप ठीक भी हो जायेंगे और दूसरे लोगों में संक्रमण भी नही होगा। उन्होनेे कहा कि समझदारी दिखाइये और खुद भी स्वस्थ एवं सुरक्षित रहें दूसरी की सुरक्षा का भी ख्याल रखें। आज के वातावरण में यह कार्य देशभक्ति है।

यहाँ भी पढ़े

हल्द्वानी-DM बंसल ऐसे रख रहे आपका ख्याल, कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने को अब लिया ये फैसला

पिथौरागढ़-होम क्वारंटीन का उल्लंघन, पुलिस ने की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही