हल्द्वानी-बेरोजगार मात्र 15900 रूपये से शुरू करें अपना व्यापार, ये कंपनी करेंगी आपके सपनों को साकार

हल्द्वानी-बिष्ट उद्योग द्वारा कम पूंजी में मशीनें तैयार कर बेरोजगारों के लिए और खासकर अपने उत्तराखंड भाईयों के लिए आत्मनिर्भर बनाने में पूर्ण प्रयास किया जा रहा है। जिसमें रूई बत्ती मशीन, अगरबत्ती, धूपबत्ती मशीनें, पेपर दोना प्लेट, पेपर कप गिलास, ट्रॉली, हेयरबैंड रबड़ जैसी मशीनों को तैयार कर खासजोर दिया जा रहा है। देहरादून-उत्तराखण्ड
 | 
हल्द्वानी-बेरोजगार मात्र 15900 रूपये से शुरू करें अपना व्यापार, ये कंपनी करेंगी आपके सपनों को साकार

हल्द्वानी-बिष्ट उद्योग द्वारा कम पूंजी में मशीनें तैयार कर बेरोजगारों के लिए और खासकर अपने उत्तराखंड भाईयों के लिए आत्मनिर्भर बनाने में पूर्ण प्रयास किया जा रहा है। जिसमें रूई बत्ती मशीन, अगरबत्ती, धूपबत्ती मशीनें, पेपर दोना प्लेट, पेपर कप गिलास, ट्रॉली, हेयरबैंड रबड़ जैसी मशीनों को तैयार कर खासजोर दिया जा रहा है।

देहरादून-उत्तराखण्ड की झांकी को देश में मिला तीसरा स्थान, मिला ये खास सम्मान

प्रबंधक रमेश बिष्ट का कहना है कि काफी सारी मशीनों का कच्चा माल जैसे अगरबत्ती, धूपबत्ती मशीनों का कच्चामाल घर में ही बनाकर बाहर बाजार में बेचा जा रहा है। जिससे रोजगार के काफी अच्छे परिणाम के साथ-साथ काफी लोगों को रोजगार देने में मदद मिल रही है। इसके साथ-साथ बांस से अगरबत्ती की वाम्वों स्टिक बनाई जा रही है। जो पहाड़ों के रोजगार देने में बहुत बड़ा मददगार साबित हो रहा है। पेपर दोना कप गिलास जैसी मशीनों को तैयार कर भी प्रदूषण को कम करने का पूर्ण जोर दिया जा रहा है। मशीनें कच्चा माल एवं ट्रेनिंग भी कंपनी द्वारा दी जाती है।

हल्द्वानी-सीबीएसई के छात्रों को जूनियर स्किल चैंपियनशिप मिलेंगा मौका, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

अगर आपकों भी स्वरोजगार से संबंधी कोई भी जानकारी या कोई मशीन खरीदनी है तो http://www.bishtudhyog.com/ जाकर हमसे संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ऑनलाइन ऑडर भी करती हैं। आप अपना स्टार्टअप 14999 से शुरू कर सकते है ।अधिक जानकारी के लिए 9639565309, 9720412107 और 9917995494 पर भी संपर्क कर सकते हैं।