हल्द्वानी- UBSE बोर्ड के छात्र इन टिप्स को ध्यान में रखकर दें English एग्जाम, डाउनलोड करें सैंपल पेपर

UBSE English Exam Preparation, उत्तराखंण्ड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UBSE) की 10 वीं की परीक्षा शुरू...
 | 
हल्द्वानी- UBSE बोर्ड के छात्र इन टिप्स को ध्यान में रखकर दें English एग्जाम, डाउनलोड करें सैंपल पेपर

UBSE English Exam Preparation, उत्तराखंण्ड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UBSE) की 10 वीं की परीक्षा शुरू होने में अब कुछ ही समय बाकी रह गया है, ऐसे में विद्याार्थियों का सारा ध्यान परीक्षा की तैयारी में लगा हुआ है। आपको बता दें कि किसी भी परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ ही पेपर हल करने की प्लानिंग भी बेहद जरुरी है। हल्द्वानी के चिल्ड्रन एकेडमी सेकेंडरी स्कूल की अंग्रेजी टीचर हेमा जोशी ने छात्रों के लिए कई महत्वपूर्ण टिप्स साझा किये है। इन टिप्स को अपनाकर छात्र इंग्लिश पेपर में अच्छे अंको की प्राप्ती कर सकते है।

इतना ही नहीं एग्जाम से पहले प्रैक्टिस के लिए हम खबर के अंत में आपको कक्षा 10 का प्रैक्टिस पेपर भी उपल्बध करा रहे हैं। UBSE बोर्ड के छात्र इंग्लिश सैंपल पेपर को तुरंत डाउनलोड करें।

हल्द्वानी- UBSE बोर्ड के छात्र इन टिप्स को ध्यान में रखकर दें English एग्जाम, डाउनलोड करें सैंपल पेपर

यह भी पढ़े  हल्द्वानी- नैनीवैली की प्रधानाचार्य ने दिया Biology के पेपर में अच्छे अंक लाने का गुरुमंत्र, छात्र इन बातों का रखें ध्यान 

यह भी पढ़े 👉हल्द्वानी- विद्यार्थी बिना घबरायें ऐसे करें Chemistry बोर्ड पेपर की तैयारी, शेमफोर्ड स्कूल की प्रधानाचार्य ने दिये महत्वपूर्ण टिप्स

पेपर देते वक्त ध्यान में रखें ये टिप्स

1. सेक्शन-ए: रीडिंग में दो अपठित गद्यांश (unseen passage) दिए जाते है इन गद्य खण्डों से सम्बंधित कुछ प्रश्न को हल करने के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें।

-अपठित गद्यांश (unseen passage) को ध्यानपूर्वक धीरे-धीरे पढ़िए जिससे उसका भाव समझ में आ जाये ।
-अपठित गद्यांश (unseen passage) में कुछ ऐसे कठिन शब्द भी हो सकते है जिसका अर्थ आपकी समझ में न आये ऐसे कठिन शब्दों का अर्थ वाक्य के भाव से समझने का प्रयास करे ।
-आपके द्वारा दिये गए प्रश्नो के उत्तर स्पष्ट व छोटे होने चाहिए।

2. सेक्शन- बी: राइटिंग सेक्शन के लिए टिप्स-

-पत्र हमेशा संक्षेप में लिखे अनावश्यक विस्तार न करें ।
-पत्र को विषयानुसार क्रम में लिखे।
-पैराग्राफ में पहले वाक्य से ही पैराग्राफ की थीम का पता लग जाना चाहिए। शेष वाक्य मुख्य विचार की पुष्टि करने वाले होने चाहिए।
-संकेतो को बार बार पढ़ना चाहिए। संकेतो को क्रमबद्ध करके लिखे। पैराग्राफ की लम्बाई अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रश्न पत्र में निर्धारित शब्दों के अनुसार ही पैराग्राफ लिखें। पैराग्राफ के वाक्य छोटे व सरल होने चाहिए।

3. सेक्शन-सी: ग्रामर पर दें विशेष ध्यान

-अंग्रेजी का पेपर देते समय ग्रामर का ध्यान रखना बेहद जरुरी है। ग्रामर में अच्छे अंक तभी मिलेंगें जब आपकी प्रैक्टिस होगी। जितने ज्यादा सैंपल -पेपर साल्व करेंगें माक्र्स उतने ही बेहतर आऐंगें।
-गलतियों के प्रति सावधान रहिये विराम चिन्हों (Punctuation Marks) का ध्यान रखिए।
-प्रश्नो का उत्तर बिन्दुओ में दे व महत्वपूर्ण बिन्दुओ को रेखांकित (अण्डर लाईन) करें ।

4. सेक्शन-डीः लिटरेचर

-इस सेंक्शन में अच्छे अंक लाने के लिए लिटरेचर की किताबों को ध्यान से पढें।
-चैप्टर का टाईटल और राईटर का नाम याद रखें।
-प्रश्नों के उत्तर निर्धारित शब्द सीमा के अंदर साफ-साफ और सुन्दर लिखे।
-ग्रामर का ध्यान रखें और स्पैंलिंग चैक कर लें।

5. क्या रहेगा पेपर का पैटर्न

-UBSE की अंग्रेजी की मुख्य परीक्षा 100 अंको की होगी । यह प्रश्नपत्र चार सेक्शन यानी A,B,C
और D में बाटा गया होगा।
-सेक्शन A 20 अंकों का होगा, सेक्शन B भी 20 अंकों का होगा, सेक्शन C 15 अंकों का होगा और सेक्शन D 45 अंकों का होगा।
-सेक्शन A में रीडिंग से जुडे प्रश्न होंगे, सेक्शन B में राइटिंग, सेक्शन C में ग्रामर और सेक्शन D में लिटरेचर से जुडे प्रश्न आऐंगें।

नीचे क्लिक करकें डाउनलोड करें अंग्रेजी का सेंपल पेपर

Class 10th English sample paper Download