हल्द्वानी-ठग से भी तेज निकला ये युवक, ओएलएक्स पर 1.20 लाख की चपत लगने से ऐसे बचा

हल्द्वानी-ऑनलाइन खरीददारी जितनी बढ़ती जा रही है उतनी ही ठगी की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है। सबसे ज्यादा ठगी के शिकार लोग ओएलएक्स से सामान की खरीददारी करते हो रहे है। यहां वाहनों को बेचने वालों की लंबी लिस्ट है। ऐसे में कई असली मालिकों के साथ ठग भी बैठे है। इससे पहले कई
 | 
हल्द्वानी-ठग से भी तेज निकला ये युवक, ओएलएक्स पर 1.20 लाख की चपत लगने से ऐसे बचा

हल्द्वानी-ऑनलाइन खरीददारी जितनी बढ़ती जा रही है उतनी ही ठगी की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है। सबसे ज्यादा ठगी के शिकार लोग ओएलएक्स से सामान की खरीददारी करते हो रहे है। यहां वाहनों को बेचने वालों की लंबी लिस्ट है। ऐसे में कई असली मालिकों के साथ ठग भी बैठे है। इससे पहले कई लोग इनकी ठगी के शिकार बन चुके है। हल्द्वानी में भी कई ऐसे मामले आ चुके है। आज फिर एक युवक इनके झांसे में आने से बच गया। युवक ने ठगों के अरमानों पर पानी फेर दिया।

हल्द्वानी-ठग से भी तेज निकला ये युवक, ओएलएक्स पर 1.20 लाख की चपत लगने से ऐसे बचा

यह भी पढे़देहरादून-सीएम ने किया हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत, इसलिए किया बोर्ड का गठन

यह भी पढे़👉 हल्द्वानी-होटल व बैक्वट हॉल व्यवसायियों की व्यथा सुनें सरकार, व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने उठाई ये मांग

पूरा मामला रामपुर रोड जीतपुर नेगी का है। जीवन चन्द्र नाम के युवक ने एक सेकेंड हैंड कार खरीदनी थी ऐसे में उसने अपने दोस्तों से जिक्र किया तो कई लोगों ने उसे ओएलएक्स से कार खरीदने की सलाह दी। कई ने उसे ओएलएक्स पर ठगी की खबरें भी बताई। ऐसे में जीवन असमंजय में पड़ गया। आखिर में उसने ओएलएक्स पर एक कार का विज्ञापन देखा तो दिये गये नंबर पर संपर्क किया।

हल्द्वानी-ठग से भी तेज निकला ये युवक, ओएलएक्स पर 1.20 लाख की चपत लगने से ऐसे बचा
उधर से कार बेचने वाले ने खुद को सेना में कार्यरत बताया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम गोपाल कृष्णा शेखर देहरादून निवासी बताया। कार का नंबर भी देहरादून का था। इसके बाद उसने अपने आधार कार्ड, कैंटीन कार्ड और अन्य आईडी जीवन के व्हाट्सअप नंबर पर भेज दिये। कीमत 1.20 लाख बताई। ये बात उसने मोहल्ले के युवक को बताई जिसे पहले ओएलएक्स से कार खरीदने पर 60 हजार का चूना लगा था। जिसका डर था वही हुआ। उसने कार का नंबर पहचान लिया। और कार बेचने वाले का नाम भी वही था। ऐसे में कंन्फर्म हो गया कि यह कोई ठग है।