हल्द्वानी-तीन पुलिस कर्मियों पर गिरी स्मैक तस्कर के फरार होने की गाज, हुई ये कार्रवाई

हल्द्वानी- विगत दिवस कालाढूंगी थाने से एक स्मैक तस्कर के फरार होने से पुलिस विभाग में हडक़ंप मचा हुआ है। अभी तक तस्कर का कही पता नहीं चल पाया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। लेकिन अभी उसके हाथ सफलता नहीं लग पायी। मामला अधिकारियों तक पहुंचने पर एसएसपी सुनील कुमार
 | 
हल्द्वानी-तीन पुलिस कर्मियों पर गिरी स्मैक तस्कर के फरार होने की गाज, हुई ये कार्रवाई

हल्द्वानी- विगत दिवस कालाढूंगी थाने से एक स्मैक तस्कर के फरार होने से पुलिस विभाग में हडक़ंप मचा हुआ है। अभी तक तस्कर का कही पता नहीं चल पाया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। लेकिन अभी उसके हाथ सफलता नहीं लग पायी। मामला अधिकारियों तक पहुंचने पर एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव के मामले की जांच के आदेश दिये है। साथ ही एक हेड कांस्टेबल और एक महिला कांस्टेबल सहित तीन पुलिसकर्मियों को इस मामले में लाइन हाजिर किया है।

हल्द्वानी-तीन पुलिस कर्मियों पर गिरी स्मैक तस्कर के फरार होने की गाज, हुई ये कार्रवाई

(बड़ी खबर) -रुद्रपुर में सिडकुल कर्मी ने की पत्नी की हत्या, खुद को भी मारा चाकू

थाने से फरार हुआ था तस्कर

बता दें कि गुरुवार रात करीब 10 बजे कोटाबाग के बाजूनिया हल्दू निवासी मन्नू बिष्ट को पुलिस करीब तीन ग्राम स्मैक के साथ पडक़र लायी थी। इस दौरान रात में मुकदमा दर्ज कर थानाध्यक्ष अपने कमरे में चले गए। स्मैक तस्कर को हवालात में बंद किया गया। अचानक देर रात वह पेट में दर्द की शिकायत करने लगा। इस पर मुंशी ने उसे हवालात से बाहर निकालकर कार्यालय में बैठा दिया। इसके कुछ देर बाद मुंशी किसी काम से बाहर निकल गया। इसकी जानकारी मुंशी ने अपने अन्य साथियों को दी तो थाने में अफरा-तफरी मच गई। देर रात थानाध्यक्ष समेत कई दरोगा और जवानों ने रात भर सर्च अभियान चलाया, लेकिन मन्नू नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने मन्नू के खिलाफ पुलिस हिरासत से फरार होने का मुकदमा भी दर्ज कर लिया।