हल्द्वानी-दि मास्टर्स स्कूल पनियाली में हर्षोल्लास से मना 71 वा गणतंत्र दिवस

Haldwani News-बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पार्षद प्रमोद सिंह तोलिया, क्षेत्र पंचायत सदस्य पनियाली-बजनिया हल्दू अक्षय सुयाल एवं ग्राम प्रधान-बजनिया हल्दू व ग्राम प्रधान पनियाली कुमारी रागनी आर्य ने सयुंक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। दि मास्टर्स स्कूल पनियाली मेें विगत वर्षो कि भांति इस वर्ष भी गणत्रंत दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के
 | 
हल्द्वानी-दि मास्टर्स स्कूल पनियाली में हर्षोल्लास से मना 71 वा गणतंत्र दिवस

Haldwani News-बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पार्षद प्रमोद सिंह तोलिया, क्षेत्र पंचायत सदस्य पनियाली-बजनिया हल्दू अक्षय सुयाल एवं ग्राम प्रधान-बजनिया हल्दू व ग्राम प्रधान पनियाली कुमारी रागनी आर्य ने सयुंक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। दि मास्टर्स स्कूल पनियाली मेें विगत वर्षो कि भांति इस वर्ष भी गणत्रंत दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।

हल्द्वानी-दि मास्टर्स स्कूल पनियाली में हर्षोल्लास से मना 71 वा गणतंत्र दिवस

हल्द्वानी-लंदन से आ रहा स्टेशनरी का सामान, इतनी बड़ी छूट देख ग्राहकों ने की जमकर की खरीदारी, देखिये आइटम लिस्ट

सबसे पहले कार्यक्रम का प्रारम्भ झंडा रोहण से हुआ। झंडा रोहण के बाद बच्चों ने सरस्वती वंदना के साथ रंगारंग कार्यक्रमों का प्रारम्भ किया। इसके बाद बच्चों द्वारा अनेक नाटक मंचन भी किये।

हल्द्वानी-दि मास्टर्स स्कूल पनियाली में हर्षोल्लास से मना 71 वा गणतंत्र दिवस

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि तथा अभिवावकों ने बच्चों के इस आयोजन को खूब सराहा और कहा कि बच्चों के बच्चों को अपने देश के प्रति इसी तरह का भाव रखना चाहिए। अपने देश के आन-बान और शान हमेशा बनाई रखनी चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
News Hub