हल्द्वानी-लंदन से आ रहा स्टेशनरी का सामान, इतनी बड़ी छूट देख ग्राहकों ने की जमकर की खरीदारी, देखिये आइटम लिस्ट

Haldwani News- गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरनमल एंड सन्स के स्टेशनरी बिग बाजार का भव्य शुभारंभ हुआ। इस दौरान स्टेशनरी खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। तौल के भाव स्टेशनरी का सामान पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। उत्तराखंड में पहली पीएमएस बिग बाजार के शोरूम के खुलने का
 | 
हल्द्वानी-लंदन से आ रहा स्टेशनरी का सामान, इतनी बड़ी छूट देख ग्राहकों ने की जमकर की खरीदारी, देखिये आइटम लिस्ट

Haldwani News- गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरनमल एंड सन्स के स्टेशनरी बिग बाजार का भव्य शुभारंभ हुआ। इस दौरान स्टेशनरी खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। तौल के भाव स्टेशनरी का सामान पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। उत्तराखंड में पहली पीएमएस बिग बाजार के शोरूम के खुलने का इंतेजार अभिभावकों को बड़ा बेसब्री से था। 26 जनवरी के मौके पर जैसे ही शोरूम का शुभारंभ हुआ तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने अपनी जरूरत का सामान और स्टेशनरी जमकर खरीदी।

हल्द्वानी-लंदन से आ रहा स्टेशनरी का सामान, इतनी बड़ी छूट देख ग्राहकों ने की जमकर की खरीदारी, देखिये आइटम लिस्ट

स्टेशनरी खरीदने उमड़ी भीड़

पीएमएस के निदेशक संजीव अग्रवाल और शोभित अग्रवाल ने संयुक्तरूप से बताया कि उनके यहां जनरल बुक्स, लाइब्रेरी बुक्स, कॉमिक्स, नॉलेज, फक्शिन, लिटरेचर बुक्स, नोट बुक्स, रेजिस्टर्ड, रफ़ कापी, फाइल फॉल्डर, डायरी, लिफाफे आदि स्टेशनरी का सामान किलो के भाव दिये जा रहे है। यह उत्तर भारत में पहला ऐसा शोरूम है, जहां आपकों एक ही छत के नीचे शिक्षा से संबंधी सामग्री उचित मूल्यों पर मिल रही है। जिस तरह से पहले दिन उन्हें हल्द्वानी के लोगों का सहयोग मिला उससे वह काफी खुश नजर आये। उन्होंने बताया कि खरीदारी के दौरान अभिभावकों के चेहरे पर मुस्कान देख उन्हें काफी अच्छा लगा।

हल्द्वानी-लंदन से आ रहा स्टेशनरी का सामान, इतनी बड़ी छूट देख ग्राहकों ने की जमकर की खरीदारी, देखिये आइटम लिस्ट

यूके से आयात हो रहा सामान

उन्होंने बताया कि जनरल बुक्स का सामान यूके से आयात हो रहा है। उन्होंने बताया कि रजिस्टर्ड, क्लासमेंट, चित्रा सुप्रेमो और नटराज सभी किलो के भाव है। उनके पास फैंसी स्टेशनरी भी उपलब्ध है। जो लोगों की सबसे ज्यादा डिमांड पर उपलब्ध करायी गई है। सबसे सस्ते स्कूल बैग अभिभावक अपने घर ले जा सकते है। साथ ही अमेरिकन टूरिस्ट के स्कूल बैगों पर 40 प्रतिशत डिस्कांउट दिया जा रहा है। इसके अलावा Camlin , faber castal , doms , Apsara , Parker , piere Cardin , Casioपर 20 से 25 प्रतिशत छूट दी जा रही है। बच्चों के लिए कलर बॉक्स मात्र 15 से 20 रुपये में खरीदी जा सकती है। स्कूलों में आने वाले नये सत्र के लिए स्टेशनरी का पूरा सामान रियायती दामों पर दिया जा रहा है। जिसका फायदा अभिभावक अपनी मनपसंद की स्टेशनरी खरीद कर उठा सकते है।

हल्द्वानी-लंदन से आ रहा स्टेशनरी का सामान, इतनी बड़ी छूट देख ग्राहकों ने की जमकर की खरीदारी, देखिये आइटम लिस्ट

अभिभावकों ने की तारीफ

पूरे उत्तर भारत में स्टेशनरी का ऐसा शोरूम खुलने से हल्द्वानी के अभिभावकों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। इस दौरान खरीदारी को आये लोगों का कहना था कि जो सामान हम बाजार में कई अधिक मूल्य पर खरीदते है। उससे सस्ता यहां किलो के भाव मिल रहा है। उन्होंने पीएमएस शोरूम की तारीफ की। कहा कि इतने कम दामों पर हर कोई अभिभावक के कदम आपके शोरूम की तरफ ही बढ़ेंगे। आज के दौर पर बच्चों को शिक्षा दिलाई काफी महंगी हो गई है, ऐसे में कम दामों पर स्टेशनरी का मिलना अभिभावकों के लिए सोना पर सुहागा वाली कहावत सिद्ध होती है।