हल्द्वानी – तहसील ने जारी किए 10 बड़े बकाएदारों के नाम, जल्द जारी होंगे कुर्की के आदेश

हल्द्वानी – हल्द्वानी सरकारी विभागों के बकाएदारों पर प्रशासन ने अब शिंकजा कसना शुरू हो कर दिया है । मंगलवार को तहसील परिसर में 10 बड़े बकाएदारों के नाम नोटिस बोर्ड में चस्पा किए गए थे। इसमें से सबसे बड़े बकाएदार के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी की जा रही है। देहरादून- अब इंटरनेट पर
 | 
हल्द्वानी – तहसील ने जारी किए 10 बड़े बकाएदारों के नाम,  जल्द जारी होंगे कुर्की के आदेश

हल्द्वानी – हल्द्वानी सरकारी विभागों के बकाएदारों पर प्रशासन ने अब  शिंकजा कसना शुरू हो कर दिया है ।  मंगलवार को तहसील परिसर में 10 बड़े बकाएदारों के नाम नोटिस बोर्ड में चस्पा किए गए थे। इसमें से सबसे बड़े बकाएदार के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी की जा रही है।

देहरादून- अब इंटरनेट पर राष्ट्र विरोध पोस्ट करना पड़ेगा भारी, पासपोर्ट आवेदन पर ऐसे पड़ेगा असर

तहसीलदार नितेश डांगर ने बताया कि समय-समय पर बकाएदारों के नाम सार्वजनिक किए जाते हैं। इसी क्रम में मंगलवार को 10 बड़े बकाएदारों के नाम जारी किए गए हैं। हरिपुर ठठोला गौलापार निवासी बलकार सिंह आबकारी विभाग के चार करोड़ रुपये से अधिक के बकाएदार हैं। इनके खिलाफ वारंट जारी हो गया था। अब कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह अन्य बकाएदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है!

 देखिए 10 बड़े बकाएदार की सूची 

बलकार सिंह आबकारी विभाग 40870998 ,   पंकज भट्ट खनन 1836160 , मोहन सिंह परिहार  खनन 886070 देवेंद्र कुमार खनन 817760, पीतांबर पोखरिया खनन 312420,द न्यू इंडिया इंश्योरेंस   उपभोक्ता फोरम     288000, कविराज सिंह वाहन कर 283949,रणजीत सिंह  वाहन कर 219800,राजेंद्र भट्ट वाहन कर             219660, डीएफओ तराई केंद्रीय व्यापार कर 179705

देहरादून – यूजेवीएन लिमिटेड ने सीएम त्रिवेंद्र रावत को सर्वोच्च लाभांश 40.01 करोड़ का चेक किया भेंट

सबसे अधिक खनन मे बकाएदार 

वही आबकारी व खनन राजस्व का बढ़ा स्रोत है। साथ ही व्यक्तिगत कमाई भी इसका बढ़ा जरिया। वहीं खनन को लेकर बकाएदार भी कम नहीं हैं। तहसील में 10 बड़े बकाएदारों में से चार लोग खनन से संबंधित ही हैं। इसमें से तीन लोग वाहन कर का भुगतान नहीं करने वाले लोग हैं।

 

 

 

 

 

 

WhatsApp Group Join Now
News Hub